जानिए, 14 करोड़ रूपये की कंपनी के मालिक कौन है सौरभ अग्रवाल, जिन्होंने देश में करवाया सबसे बड़ा विलय

 
xzx

टाटा ग्रुप की कम्पनियो के एमडी और सीईओ से लेकर के कई बड़े अधिकारी अपनी काबिलियत को लेकर के चर्चा में बने रहते है। इस लिस्ट में एक व्यक्ति का नाम शामिल हो गया है। टाटा संस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ अग्रवाल के बड़े चर्चा में बने हुए है। क्योकि उनके टैलेंट से प्रभावित होकर हर कंपनी उन्हें मुंह मांगी सैलरी पर अपने साथ जोड़ना चाहती है। TCS ने भी सौरभ को मोटा पैकेज दिया है। वह चाहें तो अपनी हर महीने की सैलरी से एक नई मर्सिडीज गाड़ी और बंगला खरीद सकते हैं। 

सौरभ अग्रवाल एक इनवेस्‍टमेंट बैंकिंग वेटरन है और उनके पास में लम्बे समय का अनुभव है। उन्होंने देश में कई बड़े विलय और डील का साकार किया है। वोडाफ़ोन और आइडिया जैसी बड़ी कंपनियों का मर्जर भी उन्हीं के कारण संभव हुआ है। टाटा संस में आने से पहले वे आदित्‍य बिरला ग्रुप में हेड ऑफ कॉरपोरेट स्‍ट्रेटेजी थे। आदित्‍य बिरला नूवोको लिमिटेड और ग्रासिम लिमिटेड की रिस्‍ट्रक्‍चरिंग करने का श्रेय उन्‍हें ही जाता है। टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विस का जब 2014 में आईपीओ आया था, तब अग्रवाल उसके एडवाइजर थे। 

आईआईटी और आईआईएम में की पढ़ाई
सौरभ अग्रवाल ने आईआईटी रुड़की से कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता से एमबीए की पढ़ाई की। सौरभ अग्रवाल को कैपिटल मार्केट की गहरी समझ है। उनकी इस योग्‍यता की तारीफ टाटा संस के चेयरमैन भी कर चुके हैं। 

देश में कराया सबसे बड़ा विलय 
सौरभ अग्रवाल देश का सबसे बड़ा विलय सौदा करा चुके हैं। आदित्य बिरला ग्रुप में रहते हुए उन्होंने आइडिया और वोडाफोन के बीच मर्जर कराया।यह मर्जर 28 बिलियन डॉलर का था।  इसके अलावा जेपी सीमेंट का अल्ट्राटेक द्वारा अधिग्रहण करने में भी उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के सबसे सफल निवेश बैंकरों में से एक हैं.। वे स्टैंडर्ड चार्टड बैंक की भारत और दक्षिण एशिया इकाई के कॉरपोरेट वित्त प्रमुख रह चुके हैं।  इसके अलावा वह डीएसपी मेरिल लिंच के निवेश बैंकिंग खंड के प्रमुख भी रह चुके हैं। also read : 
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है ये महिला आईएएस,तस्वीरें देख फ़टी रह जाएगी आपकी निगाहें