जानिए, आखिर क्यों नहीं होते है 5 स्टार होटल में सीलिंग फैंस, सच्चाई जानकर नहीं हो पाएगा यकीन

 
xzx

हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह होटल में जाकर के वहां की रूम सर्विस का मजा ले और ऐसे में 5 स्टार होटल की तो बात ही अलग है वहां का एक्सपीरियंस भी बड़ा ही नहीं बल्कि काफी ज्यादा यूनिक भी होता है। इन बड़ी होटलों में सभी ऑप्शन आसानी से मिल जाते है लेकिन यहाँ घर में पंखा चलाकर नहीं सोया जाता है। कभी आपने ध्यान दिया है कि फाइव स्टार होटल में पंखे हैं या नहीं? शायद आपने नोटिस नहीं किया होगा। कई होटलों में वाकई में पंखे नहीं होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर क्यों ? तो आइए जान लेते है। 

आपको ये जानकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन वास्तव में सच यह ही है। यकीनन पंखे की मेंटेनेंस ज्यादा रहती है और इनकी मोटर के जलने, ब्लेड्स के खराब होने, ब्लेड के टूटने और रिपेयर वगैराह से जुड़ी काफी दिक्कतें रहती हैं। साथ ही, होटलों में अगर सेंट्रल कूलिंग सिस्टम की जगह पर अगर रूम में अलग से कूलिंग सिस्टम रहेगा तो पंखे आदि चलते रह जाएंगे जिससे मोटर जलने जैसी दिक्कत आती है। 

पंखे को लगाने की कॉस्ट रहती है बहुत
पंखे को लगाने की कीमत आपके घर में एसी की तुलना में कम रह सकती है, लेकिन आप उसकी जगह 500 कमरे में दो पंखे को लगाने की बात करें और केवल एक सेंट्रल एसी यूनिट को मेंटेन करने की बात करें तो ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सेंट्रल एसी को मेंटेन करना आसान ना ही कि पंखों को।

रोज नहीं की जा सकती पंखे की सफाई
होटल के स्टाफ की जब भी बात होती तो यकीन उनके पास में पंखे की सफाई का समय नहीं होता और अगर पंखे के के ब्लेड्स को साफ ना किया जाए तो इससे गेस्ट नाराज हो सकते हैं और होटल के रिव्यू पर असर दिख सकता है। वही पंखों की रोजाना सफारी करने के लिए होटल को कई सारे लोगों को नौकरी पर रखना पड़ेगा और इसलिए होटल मैनेजमेंट खर्च बचने के लिए पंखों को नहीं लगाते।

होटल में तापमान को कंट्रोल 
होटलों में हर एकरूम में एक तरह का तापमान कंट्रोल नहीं किया जा सकता। इसलिए पंखों को नहीं लगाया जाता ताकि तापमान कंट्रोल करने में कोई दिक्कत ना हो। तो अगर आपको एसी से दिक्कत है और होटल बुक करने वाले हैं तो एक बार फैन होने के बारे में जरूर जानकारी ले लें। also read : 
अब 2 लाख रूपये के अंदर खरीदे यह खास मोटरसाइकिले,बजट में होगी फिट