अब बीटेक,MBBS या MBA नहीं,करे ये कोर्स मिलेंगे लाखो रूपये

 
j

अक्सर 12 वी के बाद हर स्टूडेंट्स बीटेक,एमबीबीएस,बीबीए,बीएसई बीकॉम,सीए,लॉ जैसे कोर्सेस में एडमिशन लेते है।कुछ ग्रेजुएशन की पढाई के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर देते है।कुछ अपने दोस्तों का साथ देने के लिए उनके पसंदीदा कोर्स में एडमिशन लेते है। 

ऐसे में अगर आप ट्रडिशनल यानि पहले से हिट चल रहे कोर्सेस में एडमिशन नहीं लेना चाहते है या मनपसंदीदा कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए तो अब चिंता को जरूरत नहीं है।आप कुछ ट्रेडिंग ऑफबीट कोर्स में एडमिशन लेकर अपनी लाइफ सेट कर सकते है।इन कोर्सेस की पढाई करने न सिर्फ महीने में लाखो रूपये कमा सकते है,बल्कि अपना काम शुरू करने का ऑप्शन भी रहता है। also raed : यूपी में इस जगह लग रहा है एकदिवसीय रोजगार मेला, बेरोजगार युवा इस तरह से करवा ले रजिट्रेशन

p

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स 

ग्राफिक डीजेइंग के क्षेत्र में काफी बदलाव आ गया है।ग्राफिक डिजाइनर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर काम करते है।इन दिनों डिजाइनिंग का अधिकतर काम डिजिटल मिडिया केलिए किया जाता है।ग्राफिक डीजेइंग कोर्स करके किसी मिडिया हॉउस से जुड़ सकते है।या अपनी कंपनी शुरू करने का ऑप्शन भी रहता है। 

क्रिएटिव मीडिया 
डिजाइनिंग का क्षेत्र काफी विस्तृत है।अब सिर्फ फैशन डिजाइनिंग में ही नहीं बल्कि फुटवियर डिजाइनिंग,टेक्सटाइल डिजाइनिंग,लेदर डिजाइनिंग या बेग डिजाइनिंग में भी करियर बना सकते है।बड़े ब्रांड्स यंग टेलेंट की तलाश में रहते है।आप चाहे तो किसी ब्रांड के साथ मिलकर काम कर सकते है।या अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते है।