इन शेयरों में आ सकती है 50% से ज्यादा की तेजी,नहीं छोड़े बंपर कमाई का मौका

आपको 3 ऐसे स्टोक्स के बारे में बता रहे है,जिनमे आने वाले दिनों में 50% या उससे भी ज्यादा तेजी आ सकती है।ये तीनो स्टोक्स ब्रोकेज फर्म सिक्योरिटीज के बताए हुए है।इन शेयरों में उफौ मूवीज इंडिया,वेलस्पन कॉर्पोरेशन और लत फ्रूड्स शामिल है।ये तीनो अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनिया है।अगर आप स्टॉक बाजार में निवेश की सोच रहे है तो आप इन तीनो शेयरों पर सोच सकते है।तो आइये जानते है इन इन तीनो स्टोक्स के बारे में
यूएफओ मूवीज इंडिया
यह एक एंटरटेनमेंट सेक्टर की कम्पनी है,जो डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रीब्यूशन और एडवटाइजिंग पर काम करती है।कुछ समय पहले एक इसका और क्यूव सिनेमा का इस फिल्ड में दबदबा था।लेकिन क्यूब सिनेमा के साथ ज्वाइंट वेंचर के बाद अब इसकी लगभग एक तरह से मोनोपॉली हो गया है।डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रियूशन और पिक्चरों की स्क्रीनिंग में इसे महारत है।सेटेलाइट आधारित तकनीक के मदद से फिल्म और कंटेट को डिलीवर करती है ,जिसमे लागत भी कम आती है।एटरटेनमेंट सेकटर में आयी हालिया तेजी से इस कंपनी की ग्रोथ में इजाफा हो सकता है।कंपनी की कमाई के कई स्त्रो है।इसमें इन सिनेमा एडवटाइजिंग,डिजिटल जंटेट की डिलीवरी,ईनकीपमेंट को लीज पर देना आदि शामिल है। also read : कॉन्स्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के पदों पर निकली बंफर भर्ती, यहाँ जानिए आवदेन की पूरी प्रोसेस
LT FOODS
यह लगभग 70 साल पुरानी कंपनी है।चावल आधारित फ्रूड के कारोबार में यह मशहूर है।दावत ब्रांड के बसंती राईस का नाम जरूर सुना होगा ,यह इसकी कंपनी का प्रोजक्ट है।इसके अलावा रॉयल ब्रांड भी इसी की कंपनी है,जो उत्तरी अमेरिका की नंबर 1 बसंती प्रोडक्ट है।यह तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कार रही है और अब इसने न्यू पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए ECOLIFE नाम से एक ऑर्गनिक ब्रांड पेश किया है। लत फूड्स बेहतरीन क्वालिटी और स्वाद वाले प्रोडक्ट के लिए मशहूर है।हाल ही में इसने दावत विरयानी कीटस,रॉयल रेडी टू हिट ,दावत कप्पा राईस एन्ड करि जैसे प्रोडक्ट पेश किये है।कहा जा रहा है को बुल केस में यह शेयर 293 रूपये के भाव तक जा सकता है,जो ६० % से भी ज्यादा का उछाल होगा।
वेलस्पन कॉर्पोरेशन
यह स्टील पाइप बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है।भारत के अलावा सऊदी अर्ब और अमेरिका में भी इसका कारोबार है। कंपनी सॉ पाइप ,ERW पाइप के अलावा दी स्टील पाइप भी बनाती है।इसके अलावा इसने तंत सरिया के कारोबार में फिर से एंट्री की है। 2023 में इसने सिंटेक्स के वाटर टेंक बिजनेस को 406 करोड़ में खरीदा था। इस बिजनेस का वित् वर्ष 2023 में 44 करोड़ मुनाफा रहा था।
वेलस्पन कॉर्पोरेशन ने अपने स्टील पाइप और बिल्डिंग मेटेरियल्स दोनों बिजनेस को मिलाकर वित् वर्ष 2024 में 15,000 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।इस सबको देखते हुए वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को अगले 24 महीने की अवधि के साथ 553 रूपये का टारगेट प्राइस दिया है।यह इसके शेयरों में मौजूदा स्टार से लगभग 70 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है।