2023 : हनीमून डेस्टिनेशन और न्यू ईयर के लिए UP में है ये शानदार जगह,गोवा केरल जाएगे भूल

 
f

शादी के बाद अक्सर न्यू कपल हनीमून प्लान करते है।वही इन दिनों न्यू ईयर की तैयारी भी शुरू हो गयी है।ऐसे ने सभी लोग घूमने का प्लान करते है।वही एक ऐसी एक जगह है है जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच,केरल के हॉउस बोट और हिमाचल के ट्री हॉउस को भूल जाते है।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में टाइगर रिजर्व में मौजूद है।यहाँ आपको गोवा के बीच की फील और केरल की हॉउस बोट के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा भी आएगा।यह यूपी की एकमात्र ऐसी जगह है जहा काफी तादात में न्यू कपल्स आते है। इसका नाम चूका बीच है। 

नदी की कलकल और पक्षियों की चहक 

यहाँ काफी ज्यादा कपल्स पहुंचते है।इसके बारे में काफी कम लोगो को जानकारी है।उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सिमा से लगा हुआ है।नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है।नदी की कल कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद देगी। नदी के किनारे का रेट गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। नदी के बीच एक टीला है। 

इस दिन शुरू होती है बुकिंग 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी को लोगो के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रेल से 15 जॉन तक के लिए खोला जाता है।इसकी वेसाइट पर आप देख सकते है की इसके साथ में ही चूका इको टूरिजम के लिए भी बुकिंग दिखती है।यहाँ जाकर आप ट्री हट,बेबू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते है।प्रदेश सरकार की मंशा है की इससे इको टूरिजम इको टूरिजम में बढ़ावा मिलेगा। 

ऐसे पहुंच सकते है चूका बीच 

यहाँ जाने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहाँ दे 65 किमी की सड़क मार्ग तय करके आप चूका बीच तक पहुंच सकते है। इसके अलावा दिल्ली और लखनयु समते कई जिलों में पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसे भी चलती है।