दिल्ली के कंझावाला केस के बाद, लेट नाइट ड्राइव करते समय लडकियां इन बातों का रखे खास तौर से ध्यान

दिल्ली के कंझावाला कैसे पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। 1 जनवरी 2023 की रात को दिल्ली के सुल्तानपुरी सड़क पर दरिंदगी का एक ऐसा मंजर देखने को मिला। जिसने हर एक इंसान को डरा दिया है। खासतौर पर लड़कियों को देर रात अगर सड़क पर अकेली लड़की ड्राइव करती है तो कोई बदमाश उन्हें अपना शिकार न बना ले। भारत ने साल 2022 में अपना ही 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है। आजादी के इतने सालों बाद भी भारत की औरतें और लड़कियां अभी स्वतंत्र नहीं है।
लड़कियां लेट नाइट स्कूटी और कार ड्राइव करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
लड़के हो या लड़कियां लेकिन आज ही आज ही लड़कियों की बात करने जा रहे हैं। खासतौर पर लड़कियां लेट नाइट ड्राइव कर रही है तो घर पहुंचने के चक्कर में कभी भी जल्दबाजी न करें रात के समय सड़क बिल्कुल खाली होती है तो लोग गाड़ी को ओवरी स्पीड में कर देते हैं। ताकि कर जल्दी पहुंच जाएंगे ऐसी गलती भूलकर भी ना करें नहीं तो अचानक से कोई गाड़ी भी आ गई तो आपके साथ में हादसा हो सकता हैं।
स्पीड का रखे खास ध्यान
लेट नाइट ड्राइव करते समय स्पीड का ध्यान रखें। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि आप घर पहुंचने में लेट हो रही है तो आप कितनी भी स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं। इसलिए ट्रैफिक रूल का पूरा ध्यान रखें।
कोई दूसरी गाड़ी और ट्रैक कर रही है तो करें यह काम
लड़कियां आप कार्य स्कूटी ड्राइव कर रही है तो हमेशा अपने लुकिंग नीरज को साफ करते हुए बैक देखते रहे। कोई गाड़ी आपको औरतें ही अपेक्षा तो नहीं कर रही है। अगर कोई गाड़ी लगातार आपका पीछा कर रही है तो बिना समय गवाएं पीसीआर को फोन करें कि आप पास वाले पुलिस स्टेशन में कंप्लेंन करे।
गाड़ी चलाते समय गाली गलौच ना करें
कई बार ऐसा होता है कि आप गाड़ी चला रही है। वह सड़क पर किसी ने कुछ बोल दिया तो दूसरी गाड़ी वाले ने कुछ गंदी हरकत करती तो आप उसको गाली देने के बजाय रास्ते में रुकर उसे बदला लेने के बजाय आप चुपचाप उस गाड़ी का नंबर नोट कर ले फिर आराम से घर पहुंच कर एक्शन ले।
गाड़ी चलाते समय फोन पर ना करे बात
बहुत सी लड़कियां घंटों फोन पर बात कर रही है वह ड्राइव कर रही है तो ऐसा बिल्कुल ना करें ड्राइव करते समय फोन पर बात करना ट्रैफिक रूल के खिलाफ है।
लेट नाइट रास्ते पर किसी से भी बहस ना करें
आप ड्राइव कर रही है और किसी दूसरी गाड़ी ने आप को टक्कर मार दी या कोई इंसान आपसे किसी बात पर बहस करने की कोशिश कर रहा है तो आप हमेशा बहस को इग्नोर करने की कोशिश करें। क्योंकि बहस कब लड़ाई में बदल जाए और बाद में जाकर आपके लिए मुश्किल पैदा कर दे।