त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए त्वचा पर लगाए ये एक खास चीज

 
h

त्वचा को खूबसूरत और बेदाग सभी लोग बनाना चाहते है।इसके लिए बाजार से खरीदकर कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते है।लेकिन ये प्रोडक्ट्स कई बार केमिकल से भरपूर होते है जिससे आपकी त्वचा को नुकसान होते है।वही आप घर पर मौजूद कई चीजों की मदद से अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से चमकदार और खूबसूरत बना सकते है। यह एलोवेरा सहित मास्क है।एलोवेरा में कई पोषक तत्व पाए जाते है। इससे कई फायदे होते है।तो चलिए जानते है एलोवेरा सहित मास्क के बारे में 

एलोवेरा सहित मास्क बनाने के लिए सामग्री 

एलोवेरा जेल 1 चम्मच ,शहद 1/2 छोटा चम्मच,गुलाब जल 1 छोटा चम्मच ,1 केप्सूल विटामिन ई,सहित मास्क 

बनाने की विधि 

एलोवेरा शीट मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल ले।अब इसके शहद,गुलाब जल,और विटामिन ई केप्सूल को पंचर करके डाले। इसके बाद आप इसमें शीट मास्क को लगभग २ मिनट तक डीप करके रखे।अब आप इस सहित मास्क को अपने फेस पर लगभग 1 मिनट तक लगातार रखे।इसके बाद आप इसको हटाकर फेस को ड्राई वाइफ से पॉच ले।अगर आप रोजाना रात के समय इस शीट मास्क का इस्तेमाल करते है तो इससे चेहरा चमकदार बनने लगता है। 

एलोवेरा सहित मास्क ऐसे करे इस्तेमाल 

एलोवेरा सहित मास्क को लगाने से पहले आप फेस की क्लीनिंग और टोनिंग करे।अब आप अपने फेन्स पर मॉइश्राइजर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करे। इससे फेस का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और चेहरा का निखार बढ़ेगा।इससे त्वचा से जुडी समस्या दूर होती है व चेहरा बेदाग होता है।