नए साल का जश्न मनाने के लिए बेहद शानदार है गोवा के बीच, इस वीकेंड का पूरा उठा सकते है लुफ्त

नए साल को आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस साल नए साल के मौके पर वीकेंड है। ऐसे में जो लोग नए साल के मौके पर बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए काफी अच्छा है। भारत में नए साल पर घूमने के लिए कई सारी जगह है। लेकिन कुछ सबसे ज्यादा फेमस है। जिनमें से एक गोवा भी है। नए साल के आगाज के लिए गोवा को खूब काफी पसंद किया जाता है। इस मौके पर यहां काफी अच्छी पार्टी कई तरह के इवेंट और मस्ती होती है। गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। यह जगह अपनी खूबसूरत बीच के लिए फेमस है। यहां के कुछ बीच नए साल के आगमन के लिए काफी फेमस माने जाते हैं।
अंजुना बीच
गोवा में सबसे फेमस बीच में से अंजुना बीच भी एक है। एक संस्कृति का एक समृद्ध अतीत है। रात में अब्दुल्ला बीच नाइटलाइफ के लिए सबसे अच्छे शब्द में से एक माना जाता है। अंजुना बीच पर गोवा में सबसे लोकप्रिय नाइटक्लब शामिल है।
मोर्जीम बीच
गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक निश्चित रूप से बीच मोर्जीम बीच शानदार जगह है इस बीच को लिटिल रूस के रूप में भी जाना जाता है। यह नए साल की शानदार पार्टी का आयोजन करती है। ट्रांस संगीत का आनंद और लाइफ टेक्नो कलाकारों की बीट्स सुनने के लिए यहां जा सकते हैं.also read : सर्दी के मौसम में इन चीजों को भूलकर भी फ्रिज में नहीं करे स्टोर,हो सकते है सेहत को कई नुकसान
आरामबोल बीच
उत्तरी गोवा के सबसे खूबसूरत समुंदर तट में से एक आरामबोल बीच भी एक है आरामबोल एक चांदी की रेत का समुंदर तट है। जिसमें चट्टाने भी है जो इसे काफी आश्चर्यजनक बनाती है। यह गोवा के सबसे हरे भरे समुंदर की 2 में से 1 नए साल के जश्न के लिए आप इस बीच पर जा सकते हैं।
कलंगुट बीच
कलंगुट गोवा की सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक और कलंगुट बीच की की नाइटलाइफ पार्टियों और नाइटलाइफ लवर्स के लिए लाइव संगीत के साथ सबसे अच्छी है। यहां पर काफी खूबसूरत नजारा रहता है 31 दिसम्बर की रात को यहां का नजारा देखने लायक होता है।