सर्दियों के मौसम में आप बना घूमने का प्लान, तो ये जगह है बेहतरीन कम बजट में उठा सकते है लुफ्त

 
sds

सर्दियां की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे है। तो पहाड़ो के बजाय ऐसे स्थान की शेयर कर सकते है। जहां पर भरपूर प्राकृतिक सुंदरता हो और घूमने में ज्यादा पैसे भी खर्च न हो। तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जानते है। 

fg

राजस्थान का उदयपुर शहर सबसे खूबसूरत पैलेस में से एक है। इसे भारत का वेनिस भी कहा जाता है। झीलों की नगरी उदयपुर अरावली की पहाड़ियो से घिरा हुआ है। यहाँ की मशहूर लेक पैलेस पिछोला झील के मध्य में स्थित है जो की उदयपुर की सबसे सूंदर स्थलों में से एक है। 

gh

अगर आप सर्दियों के मौसम में ट्रिप का प्लान कर रहे है। तो केरल भी आपके लिए बेहद अच्छा विकल्प है। भारत के साऊथ में स्थित इस राज्य में नेचर के रोमाँचक नजारा देखने को मिलता है। यहाँ पर आप मैक्सिमम टम्परेचर 33 डिग्री और मिनिमम 21 डिग्री तक रहता है। यहाँ पर आप कोच्चि और कोझिकोड जैसे शहरो का भी आनंद ले सकते है।

ggg

सर्दियों के सीज़न में राजस्थान घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह है। राजस्थान में घूमने के लिए आप जैसलमेर जैसी जगह पर जा सकते है यहाँ पर आप थार रेगिस्तान में डेजर्ट सफारी का आनंद ले सकते है।  

gg

समंदर और नाइट लाइफ के लिए आप गोवा की ट्रिप पर जा सकते है। यहाँ पर ठंड में मैक्सिमम 34 डिग्री और मिनिमम 19 डिग्री टेमरेचेर रहता है आप गोवा में बीच से लेकर नेचर का लुफ्त उठा सकते है यहाँ विश्व का प्रसिद्ध दूध सागर का झरना बेहद खूबसूरत है।