समय रहते चुकाना चाहते है Home Loan, तो फॉलो करे आसान टिप्स EMI से जल्द मिलेगा निजात

 
fdfd

अपना घर लेना हर एक व्यक्ति का सपना होता है लेकिन घर खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए पैसे की कमी को दूर करने के लिए लोग होम लोन का सहारा लेते है। इसके लिए आप बैंक से निश्चित ब्याज दर पर लोन लेते है। इसके लिए जमे हर महीने EMI चुकानी पड़ती है। आमतौर पर इस तरह का लोन अधिक लम्बे समय के लिए दिया जाता है और व्यक्ति के ऊपर EMI का बोझ भी रहता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है। जिससे आप अपने लोन की किस्तों को जल्द से चुका सकते है। 

क्यों जरूरी है होम लोन को जल्दी चुकाना 
किसी भी होम लोन के आपको भरी EMI  देनी होती है। इसकी क़िस्त एंटी ज्यादा होती है कि यह आपके महीने के बजट को बिगाड़ सकती है। यदि आप इसके लिए जल्दी भुगतान करना चाहते है। दूसरी तरफ, जब होम लोन लिया जाता है तब आपके घर के कागजात बैंक के पास जमा होते है और जब तक लोन कि पूरी रकम अदा नहीं की जाती है इसका मालिकाना हक़ बैंक के पास में रहता है। इसके कारण इसे जल्द से जल्द से चुका देना चाहिए। 

हर साल जमा करे एक्स्ट्रा रकम 
होम लोन को जल्द से जल्द चुकाने के लिए आप लोन बेलेंस का 5 % हर साल ज्यादा जमा करवा सकते है। ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट की रकम कम हो जाती है और 20 साल के लोन को 12 में पूरा किया जा सकता है। 

बढ़ा दें EMI की रकम
अगर आपके महीने की आय अच्छी है तो आप बैंक से बात करके तय की गई EMI को 5 प्रतिशत से बढ़ा सकते हैं। इससे होम लोन को 13 साल में चुकाया जा सकता है। वहीं, अगर EMI को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए तो इसे 10 साल में ही चुकाया जा सकता है। also read :
लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए इन सुपरफ्रूड्स को अपनी डाइट में जरूर करे शामिल