Indian Tourist Places : घूमने का बना रहे है प्लान, तो कम बजट में जरूर देखे ये भारत की ये खूबसूरत जगह

अगर आपको घूमने का काफी ज्यादा शौक है। लेकिन बजट के कारण ट्रिप प्लान नहीं कर पाते है। तो आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हे आप महज 5 हजार के बजट में देख सकते है और वहां अच्छे से घूम सकते है। यहाँ पर रहना और खाना इतना ज्यादा सस्ता है कि आपको पैसे खर्च करते समय गिनती करने कि जरुरत नहीं पड़ने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते है।
ऋषिकेश (उत्तराखंड)
ऋषिकेश में आराम और शांति की तलाश करने वाले यात्रियों और रोमांच की चाह रखने वाले दोनों के लिए बेहद सुकून भरी जगह है। ऋषिकेश दिल्ली से लगभग 225 किलोमीटर दूर है। इसलिए बजट के बारे में ज्यादा सोचे बिना आप यहां जा सकते हैं। इस जगह तक पहुंचने के लिए आप प्राइवेट बस या पर्सनल कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए यह दो ₹100 से शुरू होता है और एक तरफ के लिए 1400 रूपये तक जा सकते हैं यहां स्टे करने के लिए आपके पास कहीं विकल्प है। जहां आपको 1 दिन के लिए 150 रुपए तक का कमरा मिल जाएगा।
कसौल ( हिमाचल प्रदेश )
हिमाचल प्रदेश भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। यहां का प्राकृतिक नजारा देखने लायक रहता है साथ ही साथ यात्रा करने से आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यह जगह युवाओं को आकर्षित करती है। कसोल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते रहते हैं। यहां के रेस्टोरेंट आपको शहरों के रेस्टोरेंट पर बेहद शांत नजर आएंगे। आपको ऐसा लगेगा जैसे गोवा में आ गए यह जगह हवादार पहाड़ों से गिरी हुई है। आप कम बजट में इस जगह का लुफ्त उठा सकते हैं.। इस जगह पर यात्रा करने के लिए बस आपके लिए अच्छा विकल्प है।
वाराणसी (उत्तरप्रदेश )
पिछले कुछ सालों वाराणसी भी व्यक्तिगत स्कोर ट्रेवल्स के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। संस्कृति की खूबसूरती के साथ-साथ यहां देखने के लिए काफी अच्छे अच्छे विकल्प है। वाराणसी में भोजन आवास और परिवहन की लागत काफी सस्ती है अगर आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप 1 दिन में ₹200 से कम में रहने के खर्चे का विकल्प तलाश सकते हैं। वाराणसी भारत के सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है।
कन्याकुमारी (तमिलनाडु )
तिरुवनंतपुरम से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी दक्षिण भारत का सबसे मैन डेस्टिनेशन प्वाइंट है। कई यात्री उगते सूरज को देखने के लिए सुबह के समय विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाते हैं। तिरुअनंतपुरम से एक तरफ के बस का किराया लगभग 250 रूपये तक होगा यहां होटल के कमरों की करीब 800 रूपये तक मिल जाती हैं। also read : New year 2023 :नए साल के जश्न में टूरिस्ट स्पॉट्स सजे,होटलो को बुकिंग हुई पूरी,सरकार ने मास्क की अपील की,पुलिस भी तैयार