NEW year destination 2023 :न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए ये ट्यूरिस्ट प्लेस,भारत मे मिनी स्विट्जरलैंड

 
f

नए साल की तैयारी शुरू हो चुकी है।क्रिसमस का वेकेशन शुरू हो चूका है और ठंड भी काफी बढ़ गयी है।ऐसे मे अगर आप कही घूमने जा रहे है तो आपको पहले इन जगहों के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए क्युकी सर्दी मे घूमने के अनुसार से यह जगह आपके लिए काफी शानदार है।अगर इन जगहों पर जाएगे तो आपकी ट्रिप काफी यादगार हो सकती है। तो चलिए जानते है उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और पक्षिम बंगाल की टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे मे जो सर्दी के मौसम मे यहाँ की ऊँची ऊँची चोटियों पर घूमने का मजा ही कुछ अलग रहता है 

also read : न्यू ईयर पर हिल स्टेशन घूमने जा रहे है तो,ब्रेक लगाने से नहीं बनेगी बात हो जाएगे दुर्घटना के शिकार,ध्यान रखे इन बातो का

उत्तराखंड 

अगर आप न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे है तो उत्तराखंड की वादियों मे आज सकता है।आप यहाँ के ओली हिल स्टेशन का मजा ले सकते है।दिल्ली और यहाँ के नजदीक के लोग इस जगह पर आसानी से जा सकते है।यहाँ पर आपको एशिया की सबसे लंबी केबल कार देखने को मिलती है। सर्दी के मौसम मे आप यहाँ बर्फ से ढकी चोटियों का भी लुफ्त उठा सकते है। इन वादियों का नजारा देखते ही आप सुकून महसूस करेंगे। यहाँ आपको कई पर्वत श्रखला देखें को मिलेगी। 

पक्षिम बंगाल

पक्षिम बंगाल मे दार्जलिंग जा सकते है।ये पक्षिम बंगाल मे है। जो दर्शको से चाय के बागानों के लिए मशहूर है।ये जगह अग्रेजो के ज़माने से ही काफी मशहूर है।ऐसे मे यहाँ पर देश की नहीं विदेशी पर्यटक भी घूमने आते है।इसके अलावा यहाँ वर्ल्ड हेरिटेज साईट दार्जलिंग हिमालयन रेलवे मे भी सफर कर सकते है।ट्रेन मे यात्रा के समय आपको काफी खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेंगे। 

हिमाचल प्रदेश 

अगर आप अभी तक हिमाचल प्रदेश घूमने नहीं गए है तो आप इस सर्दी मे खजियार घूम सकते है।यहाँ की खूबसूरती आपको मंतमुगध कर देगी।इस जगह पर आपको दूर दूर तक शांत वातावरण देखने को मिलेगा।अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते है तो इससे अच्छी जगह आपके लिए नहीं है। यहाँ दूर दूर तक हरे भरे घास के मैदान देखने को मिलेंगे,जो काफी खूबसूरत दीखते है।