New year 2023 :नए साल के जश्न में टूरिस्ट स्पॉट्स सजे,होटलो को बुकिंग हुई पूरी,सरकार ने मास्क की अपील की,पुलिस भी तैयार

 
g

आज साल का आखिरी दिन है।कल कैलेंडर के साथ साल भी बदल जाएगा।2023 के वेलकम के लिए सबहि घरो में तैयारी शुरू हो गयी है। वही टूरिस्ट स्पॉट्स पर होटल वालो ने भी तैयारी कर ली है।इधर नए साल के झस्न के नाम पर शराब पीकर हुंड़दंग करने वालो से निपटने के लिए तैयार है।इसके लिए कड़े कानून तैयार किये गए है।नए साल के जश्न में कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है।सरकार ने मास्क पहनने की अपली की है।पिछले दिनों कोविड से निपटने के लिए कई तैयारियों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मास्क इस्तेमाल करने  को कहा था। उन्होंने कहा था की सावधानी से ही सुरक्षित रहा जा सकता है।तो चलिए जानते है नए साल के वेलकम के लिए क्या तैयारियों हो गयी है। also read :  सर्दियों के मौसम में पानी में मिला ले बस यह एक चीज, सर्दी जुखाम से देती है राहत

राजस्थान 

राजस्थान में नए साल के जश्न के लिए अलग तेयारिया की जा रही है।प्रदेश में इस बार जंगल से लेकर आसमान और झील से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा।इसमें शामिल होकर सैलानी नए साल की शुरुआत कर सकते है।इसके लिए खास मेहमान राजस्थान पहुंचना शुरू हो गए है,जिसमे बॉलीवुड स्टार के साथ केंद्रीय मंत्री तक शामिल है।पर्यटन विभाग ने जानकारी दी की पिछले कुछ सालो से कोरोना के कारण से ट्यूरिस्ट की आवाजाही कम हो गयी है।इस बार ज्यादा संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंचे है। इनमे रोजाना 55 हजार सैलानी जयपुर और 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे है।


 मध्य प्रदेश में न्यू ईयर नाइट का मौसम रहेगा जबरदत्स 

मध्य प्रदेश में इस बार न्यू ईयर का जश्न दिल खोलकर मानाने के लिए तैयार है।इस दिन न तो प्रशाशन की पाबंदी रहेगी और न ही मौसम ज्यादा कुल होने वाला है।ठंड तो रहेगी लेकिन यह जश्न में खलल नहीं डालेगा।मौसम विभाग के अनुसार सबसे ठंडा ग्वालियर रहेगा,जहा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आ सकता है।पिछले साल यहाँ न्यू ईयर की राटा का पारा 8 डिग्री से निचे तक था। 

न्यू ईयर पर स्नो स्टेट हिमाचल के होटल और रिपोर्ट में 100 % बुकिंग 

हिमाचल में इस बार का न्यू ईयर सेलेब्रेशन खास होने वाला है।गुरुवार देर रात को हिमाचल में शिमला के हिल स्टेशनों कुल्लू मनाली,लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है।ऐसे में पर्यटकों के लिए इस बार का जश्न डबल हो गया है।पहाड़ो में होटल रिसोर्ट 100 फीसदी बुकिंग हो गयी है। ऐसे में हिल स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी।