घर के गार्डन मे कबूतरों ने मचा रखी है आफत,तो फॉलो करे इन सरल टिप्स को

आसमान मे उड़ते हुए पक्षी अगर घर के आँगन और गार्डन मे आ जाएं तो अच्छा लगता है।उन्हें देखकर मन खुश हो जाता है और साथ ही साथ ऐसा लगता है की बो बार बार हमारे घर का चक्कर लगाए।लेकिन अगर यही कोई कबूतर आने लगे तो आपको बहुत ही समस्या होने लगती है कबूतर आमतौर पर घरो को गंदा करते है।गार्डन मे तो बहुत ही ज्यादा आंतक मचा देते है।उनकी बीट बालकनी,कुर्सी फर्श,खिड़की और पेड़ पोधो मे पड़ी रहती है।ऐसे मे अगर आप भी कबूतर से परेशान है गए है तो इन्हे भगाने के लिए कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से कबूतरों को भगा सकते है। तो चलिए जानते है इनके बारे मे
सबसे पहले जाने की कबूतर आते क्यों है ??
इसका एक सीधा सा जवाब है और वो ये है की कबूतर और घोसला बनाने की जगह ढूढ़ने के लिए आपके घर तक पहुंच जाते है। वो ऐसी ही जगह पर जाते है जहा खा ज्यादा हो।वो झुंड मे रहते है तो कुछ भी खा लेते है।अगर आपने वेजिटेबल गार्डन मे लगाए है तो ऐसे मे बीज खाने के लिए आपके गार्डन मे आ सकते है। also raed : सर्दियों के मौसम में सूज गयी है पैरों की अंगुलियां तो करे ये आसान काम, मिलेगी राहत
कबूतरों पर पानी डाले
अगर बार बार कबूतर आपके गार्डन मे आ रहे है तो उनपर पानी जरूर डाले। ऐसे मे अगर आप दो चार बार उन्हें उडाएगे तो वो डर के कारण अपने आप ही आपके गार्डन को खराब करना बंद कर देंगे।
प्रोटेक्टिव शेड बनाए
अगर आपने गार्डन मे सब्जिया आदि लगा राखी है तो प्रोटेक्टिव शेड लगा दे।ग्रीन कलर का कपडा आपकी सब्जियों को मौसम की मार और कबूतरों दोनों से बचाएगा।अगर आपके गार्डन मे कबूतरों ने आतंक मचा रखा है तो ये प्रोटेक्टिव जरूर लगाए।
बर्ड फीडर को रखे गार्डन से दूर
कुछ लोग अपने गार्डन मे बर्ड फीडर लगा लेते है। पक्षियों को दाना देना अच्छा होता है ,लेकिन अगर आपने गार्डन मे बहुत सरे फूल पौधे और सब्जिया लगा राखी है तो बर्ड फीडर को गार्डन मे नहीं लगाए। गार्डन के पास भी उसे नहीं लागए क्युकी पक्षी दाना खाने के बाद सब्जियों को खाने के लिए आ जाएगे।