Travel tips : अगर आप भी घूमने के शौकीन इस तरह प्लान करे अपनी ट्रिप,कम पैसे होंगे खर्च

घूमने के शौकीन सभी लोग होते है घूमने से न सिर्फ आपका मन अच्छा होता है और आप दूसरी जगह एक्सप्लोर भी कर पाते है .लेकिन कई बार घूमने के इस शोक के बिच कई बार बजट की समस्या आने लगती है इसके कारन कई लोग अपनी घूमने की इच्छा को पूरा नहीं कर पाते है ऐसे में अगर आप भी खर्चो के कारन अपने घूमने की इच्छा को पूरा नहीं कर पाते है तो इसके लिए कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से आप अपने खर्चो को नियंत्रित कर सकते है और कम पैसे में घूम भी सकते है तो चलिए जानते है इनके बारे में
प्री बुकिंग कराए - अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो जिस जगह जाना है वहा के लिए टिकट की प्री बुकिंग कराए .प्री बुकिंग से आपको टिकट भी सही दामों पर मिल जाती है साथ ही सीट मिलने में भी कोई परेशानी नहीं होती है.इसके अलावा आप होटल में रुकने के लिए भी पहले से बुकिंग करे।
जानकारी ले - अगर आप घूमने जा रहे है तो ऐसे में आप सबसे पहले जिस जगह पर घूमने जाना चाहते है वहा के बारे ने सारि जानकारी प्राप्त कर ले इसकी जानकारी आप इंटरनेट से ले सकते है इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है और अगर आपको दोस्त उस जगह पर घूमने जा चूका है तो उससे भी एक बार वहा की जगह के बारे में जानकारी है इसके बाद आप अपनी प्लानिंग करे।
स्नेक्स और ड्रिंक्स साथ ले - अगर आप घूमने जा रहे है तो ऐसे में आप अपने साथ स्नेक्स और ड्रिंक्स रखे .कई बार रास्ते में भूख लगती है ऐसे में आपको ज्यादा पैसे खर्च करके सामान लेने पढता है .इससे बचने के लिए आप अपने पास स्नेक्स और ड्रिंक्स रखे .इससे पेसो की बचत होती है।