रोमांटिक डेट पर जाना हो या,न्यू ईयर सेलिब्रेट करना हो,दिल्ली की ये जगह है काफी शानदार

 
h

नया साल शुरू होने वाला है।इसकी तैयारी शुरू हो गयी है।ऐसे में कई लोग घूमने का प्लान बना रहे है।वही कपल्स के लिए दिल्ली में एक से बढ़कर एक जगह है जहा घूमने के लिए जाया जा सकता है।यहाँ पर कई सारी बाते कर सकते है,डूबता सूरज को साथ देख सकते है ,झील किनारे यादे बना सकते है और कई फोटोज खिचवा सकते है।इन डेस्टिनेशंस पर पहुंचना भी सरल है,आपको बस मेट्रो लेनी होगी और आप यहाँ आ जाएगे। तो चलिए जानते है इन जगहों के बारे में 

कनॉट प्लेस 

सीपी यानी क्नॉट प्लेस के नजदीक कपल्स के लिए बहुत कुछ खास है।यहां फिल्म देखने जा सकते है,कुछ खरीदने के लिए शोरूम भी है और पास ही लगने वाला जनपथ मार्केट भी।इसके साथ ही खाने पीने की काफी जगह है।कैफे 'रेस्टोरेंट आदि है।शाम के समय सेंट्रल पार्क जा सकते है जहा अलग अलग शोज होते है।जहा आप न्यू ईयर पर भी आ सकते है। 

 पुराना किला 

नई दिल्ली में पुराना किला ऐसी जगह है ढेरो कपल्स आयदिन जाते रहते है।यह जगह देखने में काफी खूबसूरत है साथ ही रोमांटिक भी है। पुराण किला के नजदीक चिड़ियाघर है और थोड़ी ही दूर बोटिंग भी होती है। शाम के समय बोटिंग करना काफी आन्दित करने वाला अनुभव है। 

also read : हनीमून डेस्टिनेशन और न्यू ईयर के लिए UP में है ये शानदार जगह,गोवा केरल जाएगे भूल

दिल्ली हाट 

अगर आप खाने पीने और शॉपिंग करने के शौकीन है तो दिल्ली हाट जा सकते है। यहाँ न केवल दिल्ली बल्कि भारत के अलग लग कोनो की पेंटिंग्स ,फेब्रिक,कलाकारी,गहने और बैग्स आदि देखने को मिलते है।दिनभर अच्छे माहौल में समय बिताने के लिए यह जगह परफेक्ट है। यहाँ आप अपनी फेमली के साथ आ सकते है। यहाँ आप न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना सकते है।