जूही परमार के इस नुस्खे से जड़ से खत्म होगी आपके बालों की समस्या, बाल होंगे मजबूत और शाइनी

हर महिला की ख्वाईश होती है उसके बाल लम्बे घने और सुन्दर नजर आए हालाँकि बालों को सुन्दर बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण बालों को नुकसान पहुंचता है इसके साथ ही महंगे होने के कारण महिलाएं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बचती है इसलिए आज हम घर में उपलब्ध कुछ देशी चीजों के द्वारा बालों को सुन्दर और शाइनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है आइए जानते है बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इन नुस्खों में विश्वास रखती है
हेयर स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
मेथी दाना-एक चम्मच, पानी- एक कप, स्प्रे बोतल-एक
बनाने की विधि
सबसे पहले मेथी दाने को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख देवे आप अपने बालो के मुताबिक इसकी मात्रा को कम या ज्यादा कर सकती है सुबह इस पानी को छान लेवे और स्प्रे बोतल में भर देवे और इस स्प्रे से धीरे धीरे उंगुलियों की मदद से मसाज करे 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ देवे उसके बाद नार्मल पानी से बालो को धो लेवे इससे आपके बालो को ग्रोथ बढ़ेगी और बाल शाइनी और मजबूत बनेगे
फायदे
मेथी दाने से आप बालों से जुडी हुई कई समस्या से राहत पा सकते है यह डेंड्रफ और डेमेज बालों को ठीक करने में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है और यह बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने की समस्या है तो इस स्प्रे को आप स्केल्प और बालों की गहराई में भी लगा सकते है यह बालों को मॉइश्चराइज करता है