पहली बार माँ बनने वाली महिलाएं, इन खास बातों का रखे ख्याल, वरना बच्चे की परवरिश पर पड़ सकता है बुरा असर

 
hjh

एक बच्चे के घर में जन्म लेने से न केवल परिवार पूरा होता है बल्कि माता पिता की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। खासतौर से जब आप पहली बार आपने बच्चे को जन्म दिया है। नवजात बच्चा बहुत ही नाजुक होता है। उसे प्यार दुलार के साथ में देखभाल की खास जरूरत होती है। छोटे बच्चो का इम्युनिटी सिस्टम बेहद कमजोर होता है इसलिए वह जड़ ही रोगो की चपेट में आ जाते है। जब आप पहली बार माँ बनने वाली है तो आपको नवजात शिशु की ज्यादा जानकारी नहीं होती है ऐसे में समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप पहली बार माँ बनी है तो बच्चे की देखभाल के दौरान इन खास बातो का अवश्य ध्यान रखे। 

;g

बच्चे की साफ-सफाई 
नवजात बच्चे की साफ सफाई का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। बच्चे के आस पास की चीजों का खास तौर से ख्याल रखे। यदि बच्चे को कोई व्यक्ति गोद में लेता है तो हाथो को अच्छे से धोकर के छुए। इसके अलावा बीमार व्यक्ति को बच्चे से दूर रखे। बच्चे को खुद या किसी को चूमने न देवे। बच्चे के लिए ज्यादा सुगंधित चीजों का इस्तेमाल न करे। यह बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित होता है। 

बच्चे की मसाज 
बच्चे के विकास और उसकी देखभाल के लिए आप रोजना बेबी ऑयल से बच्चे की मालिश करे। इससे बच्चे की हड्डियां मजबूत होगी। आप बच्चे की रोजना दो बार मसाज कर सकते है। ऐसा करते समय ध्यान रखे की बच्चे की हल्के हाथो से ही मसाज करे। 

hjh

समय पर टीकाकरण 
बच्चे को बीमारियों से दूर रखने के लिए समय-समय पर टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी होता है। आप बच्चे का एक भी टिका न छोड़े। डॉक्टर द्वारा बताए गए टीको को समय समय के अंतराल में जरूर लगवाए।