किचन में रखी इन दो चीजों को वाशिंग मशीन में कपड़ों की धुलाई करते समय डालने से चमक के साथ साथ बढ़ेगी खुशबू,

यदि आप भी कपड़ो को धोने के लिए ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती है जो एक बार में ही कपड़ो को अच्छे से साफ़ कर देता है और उनमे खुशुबू आने लगती है तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे है। जिसके जरिए आप घर में रखी हुई इन दो चीजों कि मदद से कपड़ो को अच्छे से साफ़ कर सकती है इसके साथ ही इससे आपके कपड़ों में खुशुबू में आएगी। इस घरेलू नुस्खे को आप एक बार जरूर अपनाए। और देखिए कैसे आपको कपड़ों में चमक और खुशबु दोनों आती है तो आइये जानते है।
वाशिंग मशीन में क्या मिलाए
इसके लिए सबसे पहले कपडे धोने वाली मशीन को आपको कॉपी के बीन्स मिलाने है इससे कपड़ों की बदबू तुरंत गायब हो जाएगी।
इसके साथ ही आपको साबुन के छोटे छोटे टुकड़ो को इन कपड़ों में डालना है। इससे आपके कपड़ों की बदबू दूर होगी। साबुन में डिटर्जेंट से ज्यादा अच्छी खुशबू होती है।
इसके अलावा कपडे धोने के पानी में पुदीने का रस मिला लेवे। इससे भी कपड़ों की बदबू दूर होती है। आप चाहें तो कपड़े वाली अलमारी में पुदीना की पत्तियां रख सकती हैं।
वहीं, कपड़े धोने वाले पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा एड कर दीजिए। इससे भी आपके कपड़े खुशबूदार और चमकदार होंगे। तो अब से इन नुस्खों को अपनाकर कपड़ो में चमक और खुशबू लाने का काम करें। also read : प्रेग्रेंसी के दौरान करती है कार ड्राइव, तो इन बातों का रखे ख्याल