बरसाती कीड़ों को किचन से दूर रखने के अपनाए ये आसान घरेलू ट्रिक, तुरंत मिलेगा छुटकारा

 
xsd

बारिश के मौसम में गर्मी से राहत मिल जाती है। खासतौर से उन लोगो के जो किचन में काम करते है उनके लिए ये सही समय होता है। क्योकि हलके ठंडे मौसम में किचन में काम करना बेहद आसान हो जाता है। लेकिन इस समय एक परेशानी होती है वह है बारिश के कीड़े। इस मौसम में किचन में कीड़ो का आना एक आम समस्या बन जाती है। ये न सिर्फ किचन को गंदा करते है बाकि खाने की चीजों में गोराने का भी डर रहता है। इसलिए आप किचन को पहले से ही तैयार कर ले ताकि ये कीड़े आपके किचन के आस-पास भी न भटक पाए। यदि आप भी इन बारिश के कीड़ों से परेशान है तो ये आसान उपाय एक बार जरूर अपनाकर देखे।

हल्दी से कॉकरोच भगाएं
आप बारिश के मौसम में कीड़ों को भगाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप थोड़े गर्म पानी में 2-3 चम्मच हल्दी डालकर मिला लें। इसमें नीम का तेल और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला ले। रात को सोने से पहले इसको पूरे किचन में उन जगहों पर स्प्रे करे जहां से कीड़े निकल रहे है। ऐसा 3-4 दिनों तक हर रोज करें। 

हल्दी से चींटी भगाएं
बारिश के मौसम चींटि​यां निकलने लगती है। और किचन में रखी हुई चीजों पर चढ़ जाती है। इनको खाने कि चीजों से निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप एक चम्मच हल्दी में नमक मिलाकर उन सभी जगहों पर छिड़क दें, जहां से चीटीं निकलती हैं। इससे चीटियों पल भर में गायब हो जाएंगी। 

छोटे कीड़ों को मारने के लिए लौंग
वहीं इसके अलावा छोटे-मोटे कीड़ों को मारने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप पानी में लौंग का पाउडर डालकर मिक्स कर लें और इसे किचन पर खिड़कियों और दरवाजों के पास छिड़क दें। 

साफ - सफाई
इन सबके साथ ही अपने किचन की साफ-सफाई का ध्यान रखें। किचन में कचरा ज्यादा दिनों तक ना रखें। हर रोज कचरा बाहर निकालें। साथ ही किचन में झाड़ू-पोछा लगाना बहुत जरूरी है। पोछा लगाने वाले पानी में सिरका या फिनैल मिला लें। also read : 
हरदम बनी रहती गैस और एसिडिटी और कब्ज की समस्या तो आजमाए ये चमत्कारी नुस्खा, मिलेगी राहत