आखिर, कभी क्यों नहीं सड़ता हैं, गंगाजल, यहाँ जान लीजिए इससे जुड़ा हुआ फैक्ट

 
cxcx

भारत में ज्यादातर लोग हिन्दू धर्म से जुड़े हुए है इस धर्म में काफी ज्यादा धार्मिक महत्व होता है यहाँ मंदिर हैं, मस्जिद हैं, गुरुद्वारा हैं। लेकिन यहाँ हिंदुओं की संख्या अधिक है इसे सनातन धर्म भी कहा जाता है। इस धर्म में पूजा पाठ का खास महत्व होता है और इसे काफी ज्यादा महत्व दिया है। जब भी हिन्दू धर्म में कोई पूजा पाठ होता है तो इसमें गंगाजल का खास तौर से इस्तेमाल किया जाता है बिना गंगाजल के कोई भी काम पूरा नहीं होता है। 

भारत में गंगाजल से जुड़ा हुआ एक फेक्ट हैं, कि गंगाजल कभी भी खराब नहीं होता हैं किसी भी अन्य वॉटर बॉडी से पानी कलेक्ट कर आप एक बोतल में भर लेवे और कुछ समय के बाद में वह सड़ने लगता हैं लेकिन सिर्फ गंगाजल ऐसा पानी हैं जो कभी खराब नहीं होता हैं क्योकि ये नदी भगवान से मिले हुए वरदान के करणं चमत्कारी हैं और इससे कई धार्मिक कर्म कांड किए जाते हैं। 

कभी नहीं पड़ते हैं कीड़े 
अगर आप किसी भी अन्य नदी के पानी को बोतल में भर लें तो एक समय के बाद ये सड़ जाता है। इतना ही नहीं, इससे बदबू भी आने लगती है। लेकिन गंगाजल में ऐसे वायरस पाए जाते हैं जो सड़ाने वाले बैक्टेरिया नहीं पनपते हैं और अगर पानी में कोई अशुद्धि है तो उसे समाप्त कर देते हैं। इस कारण ही गंगाजल को कितने भी साल बोतल में बंद कर रख दी, इससे ना बदबू आती है ना ही ये खराब होता है। also read
छुट्टियों में जाना चाहते है घूमने तो यहाँ मिल रहे है, सस्ते में फ्लाइट्स टिकट और होटल, करे चैक