Aloe Vera for Hair : यदि आप बालों में लगाते है एलोवेरा जेल, तो यहाँ जान लीजिए लगाने का परफेक्ट तरीका

आपके गार्डन में यदि एलोवेरा लगा है तो यह न केवल देखने में सुन्दर लगता है, बल्कि ये सेहत और बालो के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। स्कीन से जुड़ी समस्या हो या फिर गिरते हुए बालों को रोकना हो, एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है। इससे बालो को पर्याप्त पोषण मिलता है। इसके साथ ही एलोवेरा जेल बालो में कंडीशनर का भी काम करता है। लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एलोवेरा जेल को बालों में किस तरह लगाना चाहिए। कुछ लोग इसे गीले बालों में लगाते हैं तो कुछ सूखे बालों में लगाते है। अगर आप भी अपने बालो में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते है। एलोवेरा एक ऐसी चीज है जिसे आपको घर पर आसानी से मिल जाती है।
बालों में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका
एलोवेरा जेल को हमेशा सूखे बालों में लगाना चाहिए। गीले बालों में लगाने से इसका मॉइस्चर बालों के पानी के साथ सूख जाता है। इसलिए जब भी एलोवेरा लगाएं तो इसे हमेशा सूखे बालों पर ही लगाएं।
एलोवेरा जेल को कटोरी में लीजिए, इसे उंगलियों की सहायता से बालों की जड़ों और बालों की पूरी लंबाई यानी सिरे तक लगाएं। इसके बाद आधा घंटा के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से बाल धो लें।
एलोवेरा जेल को बालों में सप्ताह में दो बार लगाया जा सकता है। ये बेहतरीन कंडीशनिंग और स्मूदनिंग का काम करता है। इसे लगाने के बाद हमेशा माइल्ड शैंपू यूज करना चाहिए।
आप एलोवेरा को दूसरी चीजों के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसमें आप नारियल तेल या फिर बादाम का तेल एड करके भी बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इससे भी आपके बालों को पूरा पोषण मिलेगा और बालों की फ्रिजीनेस भी दूर हो जाएगी।
आप चाहें तो एलोवेरा जेल को ग्रीन टी में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके बाल चमकदार और घने होंगे और इनकी शाइनिंग देखते ही बनेगी। also read : कद्दू के बीजो का इन तरीको से करे सेवन,दूर होगी सेहत से जुडी कई समस्या,होंगे कई लाभ