अंबानी परिवार की बड़ी बहू ने इस स्कूल और कॉलेज से की पढ़ाई, खर्च हुए करोड़ो रूपये

श्लोका महेता यानि की नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बड़ी बहू बेहद स्टालिश है वह अक्सर किसी न किसी वजह से काफी चर्चा में बनी रहती है। श्लोका मेहना के ड्रेसिंग सेन्स से लेकर ज्वेलरी तक महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है अक्सर ज्यादातर महिलाओं को उनकी कॉपी करते हुए देखा गया है। ऐसे में आज हम आपको शोल्का से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बता रहे है तो आइए जानते है।
आकाश अंबानी से हुई शादी
मार्च 2019 में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की शादी मुंबई में हुए एक बड़े समोराह में हुई थी।
पढ़ाई में हुए करोड़ो रूपये खर्च
श्लोका महेता स्टालिश होने के साथ साथ काफी ज्यादा पढ़ी लिखी भी है उनके पास में बेस्ट स्कूल से लेकर कॉलेज में पढ़ने का एक्सपीरयंस है। उनकी पढ़ाई में करोड़ो रूपये का खर्च हुआ है।
धीरूभाई अंबानी स्कूल में हुई पढ़ाई
अंबानी परिवार की बड़ी बहू यानि आकाश अंबानी की पत्नी शोल्का की पढ़ाई धीरूभाई इनटरनेशनल स्कूल से हुई है जो एक बहुत चर्चित स्कूल है।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से हुई ग्रेजुएशन
स्कूली शिक्षा के पूरी होने के बाद में श्लोका ने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से स्कूली शिक्षा के लिए पढ़ाई की है यहाँ से उन्होंने एंथोपोलोजी में ग्रेजुएशन किया है। इस कॉलेज की फीस 50 लाख रूपये थी इसके साथ ही एक्स्ट्रा पैसे हाउसिंग और फ़ूड के एड होते थे जो करीब 18 लाख रूपये थे। also read : नवरात्रि में कर रहे है व्रत तो खीर या खिचड़ी नहीं बल्कि साबूदाने से बनाए यह टेस्टी रेसिपी, तुरंत मिलेगी एनर्जी
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस से 3 या 4 साल में बीए किया जिसकी फीस 21 से 25 लाख रूपये थी। फ़िलहाल शोल्का एक बिजनेस वूमेन के तौर पर वर्क कर रही है।