कबूतर की गंध से परेशान ?? इनकी बिट से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को

 
g

कबूतर अक्सर देखने को मिल जाते है। देखने में काफी खूसबूरत और प्यारे लगते है ,इसे दाना खिलाना और साथ में लेकर उड़ाना आपको जरूर पसंद आता होता है।लेकिंन जब ये आपके घर के नजदीक या गलियों में घूमते है तो चिंता का सबक बन सकते है।ये आपकी खिड़की के छज्जे,एसी के एग्जॉस्ट,बालकनी और छत पर इतनी बिट करते है की इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है।तो आइये जानते है इस गंदगी को आसानी से कैसे साफ कर सकते है कबूतरों की बिट साफ करने के लिए सबसे पहले कुछ चीजे जमा कर ले।इसकी मदद से आपका काम आसानी से हो जाएगा।अपने हाथ ,एंटीसेप्टिक,लिक्विड,सफेद सिरका,वॉशिंग लिक्विड,स्क्रब और एक बाल्टी पानी रख ले और काम पर लग जाए। also read : सोफों को करना चाहते है साफ ?? तो ट्राय करें ये सरल घरेलू नुक्से

इस तरह करें सफाई 
एक बाल्टी में बराबर क्वांटिटी में वॉशिंग और सफेद सिरका को ले इससे दिगुणी मात्रा में पानी मिला ले।जब सोल्यूशन तैयार हो जाए तो बालकनी में फैलाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दे।अब स्क्रब की मदद से इसे साफ करें।आखिर में एंटीसेप्टिक लिक्विड को स्प्रे कर दे जिससे संक्रमण का खतरा दूर हो जाए। 

j

बालकनी में कबूतर को आने से रोके ??
बालकनी में कबूतर को आने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इस जगह जाल लगा दे।कुछ लोहे या स्टील की जाली लगाकर भी इस जगह को प्रोटेक्ट करते है।एसी या रेलिंग पर आप प्लास्टिक के कांटे भी लगा सकते है जिससे पक्षी इन जगहों पर नहीं बैठे। 

कबूतर की बिट कैसे साफ करें
कबूतर की बिट को लगातार साफ करते रहे।क्युकी अगर ये ज्यादा समय तक आपके नजदीक रहा तो गंदगी पैसा कर सकती है और इससे इंफेक्शन का खतरा पैदा हो सकता है।अगर बारिश के मौसम में इसे क्लीन नहीं किया गया तो बीमारी का खतरा हो सकता है।कबूतर की बिट और टूटे हुए पंख में कई तरह के वायरस,बैक्टीरिया और एंटीजन मौजूद है जो आपके रेसीपरेटरी सिस्टम को काफी नुकसान पहुंछते है।इससे लग्स भी डेमेज हो सकता है।