बाथरूम की नाली में जमा हो गए टूटे हुए बाल, तो इन आसान घरेलू टिप्स की मदद तुरंत पाए निजात

 
ssd

बाथरूम की नाली सबसे ज्यादा जिस वजह से जाम होती है, वह आपके बाल है। नहाते समय खासतौर से आपके सर के बाल टूट जाते है। ऐसे में जब यह बहकर नाली में ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है, तो पाइप को ब्लॉक कर देते है। क्योकि बाल ज्यादा उलझते है, और जल्दी गलते नहीं है। कई बार यह समस्या काफी गंभीर हो जाती है। इस वजह से पहली बार ड्रेन के जाम होते ही सफाई करनी चाहिए। 

वैसे तो आप  प्लंबर को बुलाकर के यह काम आसानी से करवा सकते है। लेकिन कई बार यदि बाहर नहीं निकल पाता है तो खुद साफ करने के अलावा आपके पास में कोई विकल्प नहीं रहता है। कई बार सिर के बाल नाली में बुरी तरह से फंस जाते है। इसलिए आज हम यहाँ आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप चॉक्ड ड्रेन को आसानी से साफ कर सकते है। 

जब भी नली जाम हो जाए तो सबसे पहले इसमें उबला हुआ पानी डालें। गर्म पानी नली में जमा ग्रीस और साबून की पकड़ को ढीला करके बहा देता है, जो जाम की वजह बनते हैं।

बेकिंग सोडा और विनेगर से क्लियर होगा जाम नाली 
सबसे पहले जाम नली में बर्तन धोने का लिक्विड सोप डालें।
इसके बाद नली में 1 कप सिरका और 1 मिनट बाद 1 कप बेकिंग सोडा डालें।
फिर इसमें 10-15 मिनट के बाद गर्म पानी इसमें डालें। इससे सारे बाल हट जाएंगे।
ध्यान रखें यदि नली में ज्यादा बाल जमा हो तो यह उपाय आपको दोहराना पड़ सकता है।

यह ट्रिक है फायदेमंद 
आपको बता दे, बाल जल्दी से गलते नहीं है। ऐसे में बाथरूम का नली जाम हो जाए तो इसे हटाने के लिए आप पतले हेंगर को हुक के शेप में मोड़कर इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से कुछ हद तक आपके हाथ गंदे हो सकते है। ऐसे में आपको रबर के दस्ताने पहन लेने चाहिए। हेंगर की जगह आप मार्केट से हेयर स्नेक डिवाइस भी खरीद सकते हैं।

केमिकल ड्रेन क्लीनर भी कर सकते हैं यूज
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो नली में फंसे बाल को गलाने के लिए आप केमिकल ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। लेकिन यदि आपको केमिकल या किसी स्ट्रांग स्मेल से एलर्जी है, तो इसकी जगह आप ऊपर बताए गए घरेलू उपायों को ही आजमाएं। इसके साथ ही यह क्लीनर पाइप को डैमेज भी करते हैं, इसलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें। also read : 
बारिश के मौसम में इन चीजों का नहीं करे सेवनं,सेहत को हो सकते है नुकसान