बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है लौंग, इस तरह से लगाने से हेयरफॉल की समस्या से तुरंत मिलेगा निजात

लौंग में विटामिन K और बीटा केरोटीन मौजूद होता है जो बालों को पोषण देने के काम में आता है इसके साथ ही यह बालों को फ्री रेडिक्लस से भी बचता है। इससे आपके बाल मजबूत और घने होते है। इसके साथ ही लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण बाल की गंदगी, रूसी और बैक्टीरिया से भी बचाने में कारगर होता है। वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण बाल को सफेद होने से भी रोकने में मदद करता है। तो आइए जानते है इसे बालों में लगाने के आसान तरीके के बारे में जानते है।
लौंग का पानी कैसे बनाएं
लौंग का पानी बनाने के लिए आपको 10 से 12 लौंग, 8 से 10 करी पत्ते और 2 कप पानी चाहिए। इसके बाद आप गैस पर एक पैन चढ़ा लीजिए इसके बाद इसमें दो कप डालिए। जब पानी उखल जाए तो गैस ऑफ कर दे और पानी को ठंडा होने के लिए साइड में रख देवे। इसके बाद इसे छानकर एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए। अब आप इसे हफ्ते में एक बार अप्लाई कर लीजिए बालों में फिर देखिए कैसे बाल की ग्रोथ अच्छी होती है।
मेथी हेयर मास्क
इसे बनाने के लिए आपको 5 से 6 चम्मच मेथी के बीज, 1/2 चावल को 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। इसके बाद में आपको एक मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेना है। इसके बाद आपको इस पेस्ट को बाउल में निकल लेना है। फिर आप इस पेस्ट में 2 चम्मच दही, एक छोटी चम्मच शहद मिला लेवे। इसके बाद आपको यह प्रोटीन युक्त हेयर मास्क बालों में अच्छे से अप्लाई करना है। यह आपकी बालो में ग्रोथ करने के काम आएगा। also read : हेल्दी लिवर के डाइट में शामिल करे ये 5 चीजें, दुगुनी तेजी से काम करेगा आपका लिवर