Coffee powder : ये है भारत मे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कॉफी पाउडर

अक्सर लोग दिन की शुरुआत कॉफी से करते है। इसके बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती है।चाय के बाद काफी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रेय पदार्थ है।लेकिन अच्छी क्वालिटी के कॉफी पाउडर नहीं होने से सेहत पर बुरा असर होता है।इसकी कोई सारि ब्रांड है।ऐसे मे किसे ले और किसे नहीं ?? ऐसे मे इस समस्या से बचने के लिए कुछ ऐसी अच्छी क्वालिटी की कॉफी है।जो भारत के सबसे अच्छे गुणवत्ता वाली है।तो चलिए जानते है इनके बारे मे
Davidoff cafe instant कॉफ़ी पॉवडर 100 ग्राम
यह सबसे पॉपुलर पाउडर है।इसे अब तक 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लिया है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।यह बेस्ट कॉफी इन इंडिया 100 प्रतिशत अरेबिका बिन टाइप से बना है।
नेस्कैफे क्लासिक इंस्टेंट कफ पॉवडर
नेस्कैफे बहुत ही पावर ब्रांड है।यह कॉफी पाउडर किसी पहचान की मोहताज नहीं है।टेस्ट हो या खुशबु यह बेस्ट कॉफी पॉवडर इन इंडिया है।इसके टेस्ट और क्वालिटी के चलते इस ब्रांड कॉफी को यूजर्स ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी है।यह कॉफी पाउडर गैस जार मे आता है,जो कॉफी के स्वाद को आखिरी बून्द तक टेस्टी बनाए रखता है। also read : होली पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट की आ रही है समस्या तो ऐसे निकालें हल
ब्लू टोका रोस्टेड ग्राउंड कफ ,बैग
इस कॉफी पौर की स्पेशयलिटी है की इसे 100% ग्रेड अरेबिका तजि भुनी हुई ग्रैंड कॉफी से बनाया जाता है।यह कॉफी पिने वालो के लिए बेस्ट कॉफी इन इंडिया जो एक मजबूत कप का आनंद लेते है। यह 50gm की पेकिंग मे आता है इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है।यह केपिन मुक्त कॉफी पाउडर है।