क्या आप भी मॉल से खरीदते है सामान,यहाँ जानिए कैसे बंपर छूट के नाम पर फालतू शॉपिंग

फेस्टिवल सीजन के नाम पर सेल सबको अटैक्ट करती है।त्यौहार के आने के पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल सेल दिखाई देने लगती है।वही बड़े बड़े शॉपिंग मॉल,ब्रांड के रिटेल स्टोर्स में आये दिन सेल चलती रहती है।इस समय ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन होली सेल चल रही है।इसके बाद नवरात्रि स्पेशल चलने लगेगी। वही आपको बता दे की हाल ही में फ्लोरिडा और केरोलिना यूनिवर्सिटी के शोध में सामने आया की इस तरह रटेलर्स कस्टमर्स का बेवकूफ बनाकर फायदा कमाते है।सेल के नाम से कस्टमर कैसे बेवकूफ बनाते है और किस तरह आप भी जानिए
शॉपिंग मॉल में जानबूझकर कौन सा सामान कहा रखा है इसका डायरेक्शन क्लियर नहीं होता है।इससे यह होता है की जो चीज आप खरीदने आये है ,उसे ढूंढते ढूंढ़ते आप कई ऐसी चीजे देखकर खरीदने का प्लान करते है जो आपकी जरूरत की नहीं है।मॉल में ज्यादा खिड़किया और दरवाजे नहीं होते है।इससे ग्राहक बाहर की दुनिया से पूरी तरह कट जाते है। वो अंदर की फस जाते है। also read : डेटिंग एप के जरिए इस लड़की ने एक साथ में बुलाये 65 मर्द,अब हर रोज करना चाहती ये काम
मॉल में हमेशा महंगे आइटम पर ऑफर लगते रहते है। साथ ही उसके पास सस्ते दामों वाले कई आइटम रखे जाते है।जिससे लॉन्ग महंगी ऑफर वाली चीजे पसंद करे,लेकिन पास में रखी सस्ती चीज भी देखकर खुश हो जाते है।शॉपिंग मॉल में आप राइट टर्न लगे आपको एक आकर्षक ऑफर दिखेगा।ऐसा इसलिए क्युकी अधिकार लोग राइट साइड की चीजों की और जल्दी आकर्षित हो जाते है।इसलिए मॉल में अधिकतर ऑफर राइट साइड पर ही लागए जाते है।
इस तरह कस्टमर्स बनते है बेवकूफ
सामने की लालच और अपनी बचत करने के चक्कर में आम आदमी इनके जाल में फस जाते है। समय समय पर पुराण माल बेचने के लिए सेल लगाकर प्रोडक्ट्स बेचने लगते है।ये कहा जाता है की ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है तो कस्टमर्स जल्दी उसका फायदा उठा लेते है। शॉपिंग में हर महीने चीजों की जगह बदल दी जाती है।