पौष्टिक गुणों से भरपूर होने के कारण मार्केट में एक हजार रूपये किलो के भाव से बिकती है ये मशरूम

भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा लोग मशरूम की खेती से कर रहे हैं. इसकी खेती देशभर में बड़े पैमाने पर कि जा रही हैं. आपको बता दे, मशरूम की खेती एक बंद कमरे में की जा सकती हैं. इसकी खेती के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती हैं. लेकिन कुछ ऐसे मशरूम भी होते हैं जो अपने आप से उग जाते हैं और इनकी मार्केट में काफी अच्छी कीमत भी मिलती हैं. तो आइए जानते हैं इन मशरूम के बारे में जो बाजार में अच्छे दाम में बिकते हैं.
घने जंगलो में अपने आप. से उगता हैं ये मशरूम
मध्य प्रदेश के जंगलों में पाए जाने वाले पीहरी मशरूम अपने आप में बेहद खास होता हैं. यह घने जांगलो में अपने आप से उग जाता हैं. इस मशरूम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता हैं. इस मशरूम को ग्रामीण और आदिवासी भूमि का फूल भी कहां जाता हैं. किसान इसकी बड़े पैमाने पर कृषि करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं.
इस मशरूम को खोजनर के लिए करनी होती हैं मेहनत
डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, अनुपपुर, शहडोल और उमरिया के जंगलों में पियरी मशरूम मिलती है जंगलों में इसे खोजने के लिए यहां के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान शहर हिले सांपों कीड़े मकोड़ों और जंगलों की जानवरों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस मशरूम को खोजने में काफी खतरा रहता है।
1000 रूपये किलो के भाव से बिकती है
सरई पिहरी, भाथ पिहरी, पूट्टू भमोडी, भोडो बांस पिहरी नामों से जाना जाता है मार्केट में इसकी कीमत 1000 रूपये किलो है जिसे जंगलों में बरसात में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाली पिहरी जंगलों से लाकर शौकीनों तक पहुंचा कर कुछ लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। also read :Travel tips : घूमने का प्लान बना रहे है तो ये है मुंबई की खूबसूरत जगह