बारिश के कारण कमरों में आ गयी है नमि,तो इसे दूर करने के फॉलो करे इन सरल टिप्स को

 
g

बारिश का मौसम शुरू हो गया है।इस मौसम में घर के अंदर नमि की परेशानी देखने को मिलती है।ज्यादा बारिश के कारण से कमरे की दीवारों और फर्श पर नमि हो जाती है,जिसके कारण से पूरा वातावरण चिपचिपा रहता है।नमी के कारण से घर में कई बैक्टीरिया भी पैदा हो जाते है।जो सेहत के लिए हानिकारक होते है।ऐसे में नमि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते है।लेकिन फिर भी फायदा नहीं होता है।लेकिन आपको बता दे की कुछ घरेलू नुक्सो की मदद से नमि की परेशानी से छुटकारा पा सकते है।तो आइये जानते है इसके बारे में also read : सावन के महीने या बारिश में क्यों छोड़ देने चाहिए शराब और नॉन वेज,साइंस के इस लॉजिक के बारे में जानिए

एक करे इस्तेमाल 
अगर आपके कमरे में एयर कंडीशनर है,तो आप इसके जरिए आसानी से कमरे की नमि दूर कर सकते है।आपका एयर कंडीशनर गर्म हवा को हटाकर और ठंडी हवा लेकर कमरे की नमि को स्वाभिक तरीके से कम कर देगा।ऐसी का ड्राई मोड़ भी नमि से छुटकारा डीलने में मददगार साबित हो सकता है। 

वेल्टीलेशन फें चलाये 
घर की नमि दूर करने के लिए आप एक्जॉस्ट या वेंटिलेशन फें का प्रयोग करे।आप घर में सबसे ज्यादा नमि वाले हिस्सों में वेंटिलेशन फेन लगवा दे।इसमें नमि को कम करने में मदद मिलेगी और आपको गर्मी से रहत मिल जाएगी।इसके अलावा घर की खिड़कियों को खुला रखे। खिड़किया खोलने से आपके घर को नमि मुक्त करने में मदद मिल सकती है।