नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए फॉलो करे ये आसान ट्रिक

गर्मी हो सर्दी किचन में नींबू आसानी से मिल जाता है। यह एक ऐसी चीज है जो हर एक घर में इस्तेमाल की जाती है आपको बता दे, नींबू को विटामिन C का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है जो इम्युनिटी को बढ़ाने में मददगार होता है असल में नींबू के साथ में एक समस्या आती है। यदि आप मार्केट से ज्यादा नींबू लेते है तो यह कुछ ही समय में सुख जाते है। अगर आप भी इस समस्या से काफी परेशान है तो आज हम आपको एक आसान टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप नींबू को फ्रेश रख सकते है। तो आइए जानते है इन टिप्स के बारे में जानते है।
लंबे समय तक नींबू को फ्रेश रखने के लिए क्या करे
तेल
नींबू को लम्बे समय स्टोर रखने के लिए आपको हल्का सा तेल लगाना है इन्हें आप एक डिब्बे में रख सकते है और फिर इसे फ्रीज़ में रख सकते है ऐसा करने से आप नींबू को कई दिनों तक फ्रेश रखा जा सकता है।
फॉयल पेपर
फॉयल पेपर का इस्तेमाल आमतौर पर खाना को पैक करने में किया जाता है। लेकिन आप घर पर नींबू को स्टोर करके रखना चाहते हैं तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एल्युमिनियम फॉयल में नींबू को लपेटने से नमी को बाहर निकलने से रोकने में मदद मिल सकती है। जिससे नींबू को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।
एयर टाइट कंटेनर
नींबू को स्टोर करके रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। आप नींबू को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो नींबू को धो लें और सूखा लें फिर एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रीज में रख दें। इससे लंबे समय तक नींबू फ्रेश रहेंगे।
जिप-लॉक बैग
जीप लॉक बैग में नींबू को रखने से ये लंबे समय तक फ्रेश बने रहते हैं। अगर आप नींबू को स्टोर करके रखना चाहते हैं तो जिप-लॉक बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे।
कांच का जार
नींबू को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आप कांच के जार का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कांच का जार लें इसमें पानी भर लें और नींबू को डालकर इसे फ्रिज में रख दें इससे नींबू कई दिनों तक फ्रेश बने रहेंगे। also read : दांतों में लगे कीड़ों से हमेशा से निजात दिलाएगा ये आसान घरेलू उपाय