गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को

 
g

बात जब सुंदरता की होती है तो सिर्फ चमकदार चेहरा ही नहीं बल्कि गर्दन और गला भी देखे जाते है।अगर किसी का चेहरा बेहद निखरा और दमकता दिखाई दे लेकिन गर्दन पर कालापन दिखे तो सब सुंदरता धरि रह जाती है।गर्दन पर धुप,धूल और मिटटी की परत जमने से टेनिंग हो सकती यह या पसीने के जमने से मेल दिखाई देने लगता है।इसके अलावा जिन लोगो के बाल गर्दन से चिपकते है उन्हें भी समस्या हो सकती है।कई बार नमि की कमी भी गर्दन के कालेपन का कारण बनती है।वही गर्दन पर होने वाली इस टेनिंग को दूर करने के लिए कुछ सरल घरेलू तरीके है।तो आइए जानते है इन तरीको के बारे में

बेकिंग सोडा 
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करे।इसके लिए एक कटोरी ले उसे 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिला ले और जरूरत के मुताबित पानी डालकर पेस्ट बना ले।इस पेस्ट को गर्दन पर लगाए और सुख जाने के बाद स्क्रब की तरह मलते हुए छोड़ा ले।पानी से धोए और पोछकर मॉइश्राइजर लगा ले।इससे डेड निकल जाती है। also read : अगर आप भी चाहते है कमर तक के लम्बे बाल, तो घर पर आसानी से बनाए ये हर्बल आयल, मिलेगा फायदा

टमाटर का रस 
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर का रस बेहद लाभदायक है।इसके लिए एक चौथाई कप ओट्स ले उसमे एक से 2 चम्मच भरकर टमाटर का रस और जरूरत के मुताबित गुलाबजल मिला ले।इस मिश्रण से गर्दन से मेल छूटने लगेगा और कालापन दूर होगा।इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है।बस ध्यान रखे की ओट्स बारीक़ पिसा हुआ हो।