Forehead Tanning : तेज धूप की वजह से माथे पर आ गयी टेनिंग, तो लगाए दूध और बेसन का रामबाण नुस्खा तुरंत हट जाएंगी टेनिंग

क्या आपके फेस पर सनस्क्रीन लगाने के बाद भी आपके चेहरे का रंग माथे से अलग नजर आता है और आपका फोरहेड ज्यादा काला नजर आता है। ऐसा दरअसल धूप के एक्सपोजर, हार्मोनल चेंज, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और मेलेनिन के बढ़ने के कारण होता है। यदि आप माथे पर हो रही टेनिंग से परेशान है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है। चेहरे पर इवन स्कीन टोन के लिए माथे के कालेपन को दूर करने की ट्रिक बताने जा रहे है तो आइए जानते है।
दूध और हल्दी का करें इस्तेमाल
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप दो चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसके पतले पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए माथे पर लगाएं। इससे माथे का कालापन दूर होने लगता है।
नाइट केयर करें फॉलो
रात के समय आपकी स्किन रिपेयर मोड में होती है, ऐसे में माथे के कालेपन और सनबर्न को दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले कच्चे दूध में कुछ गुलाब जल की बूंदें मिलाएं और इसमें रुई को डूबकर माथे पर लगाएं और रात भर इसे छोड़ दें। ऐसा करने से माथे का कालापन दूर होता है।
शहद और नींबू का पेस्ट लगाएं
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसका अच्छा सा पेस्ट बनाकर माथे पर लगाएं। ये स्किन को इवन बनाता है और सनबर्न को दूर करता है।
बेसनफेस पैक करेगा जादू
टैनिंग और सनबर्न हटाने के लिए बेसन एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है। ऐसे में माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आप बेसन और कच्चे दूध का पैक बना सकते हैं और इसमें चुटकी भर हल्दी डालें, फिर इसे माथे पर लगाएं।
खीरे से दूर होगा माथे का कालापन
अगर आप माथे की टैनिंग और सनबर्न से परेशान हैं, तो आप खीरे का जूस माथे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
सौंफ का सेवन करें
अगर हार्मोनल चेंज और पेट साफ नहीं होने के कारण आपके माथे का रंग काला पड़ रहा है, तो अपनी डाइट में सौंफ को शामिल करें। आप सुबह उठकर सौंफ का पानी पिएं, इससे माथे का कालापन दूर होता है।
एक्स्ट्रा सनस्क्रीन लगाएं
अगर आपको लगता है कि आपके चेहरे की तुलना में माथा ज्यादा काला पड़ रहा है, तो आप यहां पर ज्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और हर 2 से 3 घंटे में इसे फिर से अप्लाई करें। also read : ये रहे दुनिया के 5 वो देश जहां पर बसने से सरकार देती है गाड़ी समेत लाखों रूपये और रहने के लिए घर