इन 5 तरीकों की मदद से चूहों से पाए तुरंत छुटकारा

अगर आप भी अपने घर में चूहों से परेशान है। चूहे हमारे घर में अक्सर चादर, तकिए, गद्दे और कपड़े कुतर डालते हैं, साथ ही ये भोजन को भी जूठा करते हैं, जिससे प्लेग जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी पैदा होता रहता है। कुछ लोग चूहे से छुटकारा तो पाना चाहते है लेकिन इन्हे जान से मारने से बचते है। इसलिए वह बाजार में मिलने वाले जहर का उपयोग नहीं करते है। यदि आप ना मारे चूहे को घर से भगाना चाहते हैं कुछ कारगर उपाय कर सकते हैं।
बिना जान से मारे घर से चूहे को कैसे भगाएं?
नेफ्थलीन की गोलियां
सफेद रंग की नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल हम कपड़ों को कीड़े से बचाने के लिए करते हैं, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इससे चूहों को भी भगाया जा सकता है, आपको इसके लिए बस इन गोलियों को घर के कोने पर रखना होगा।
लौंग
लौंग के तेल से सिर्फ चूहे ही घर से नहीं भागते बल्कि कई छोटे-मोटे कीड़ी मकौड़े भी दूर चली जाती है। इसके लिए लौंग को पतले कपड़े में बांध कर चूहों के आने जाने वाली जगहों पर रख दें, ऐसा करने से मनचाहे नतीजे सामने आएंगे।
लहसुन का पानी
लहसुन की महक से चूहे दूर भागते हैं और आपके घर के आसपास भी फटकने की कोशिश नहीं करते है। इसके लिए एक ग्लास पानी में लहसुन को क्रश करके मिला दें और उन जगहों पर रख दें जहां चूहे आते हैं। आप चाहें तो लहसुन की कलियां भी कोनों पर रख सकते हैं।
प्याज
प्याज से तेज गंध आती है जो टॉक्सिक होती है और चूहे इसे बिलकुल भी पसंद नहीं करते, इसलिए रैट्स को भगाने के लिए अपने घर के कोनों में प्याज के टुकड़े रख दें या इसके रस को स्प्रे कर दें, ये एक बेहद असरदार तरीका है।
लाल मिर्च पाउडर
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि लाल मिर्च पाउडर काफी तीखा होता है, इसकी गंध इंसान तो क्या चूहे भी नहीं सूंघ बाते ऐसे में आप चूहे के बिलों के आसपास रेड चिली पाउडर को छिड़क दें, चूहे दुम दबाकर भाग जाएंगे। also read : दूध-दही खाकर ऊब गए है तो डाइट में शामिल करे ये चीजें, कभी नहीं होगी कैल्शियम की कमी