ये रहे दुनिया के 5 वो देश जहां पर बसने से सरकार देती है गाड़ी समेत लाखों रूपये और रहने के लिए घर

 
hjk

किसी भी इंसान को अपने सपनों का घर बसने में पूरी उम्र लग जाती है। कुछ लोग तो पूरी जिंदगी में अपना घर नहीं बना पाते है। वहीं अगर किसी ने हों लोन लेकर के अपना घर बनाने की कोशिश की है तो उसकी आधी उम्र उस लोन को चुकाने में निकल जाएगी। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहा जाकर आप अपना घर बसा सकते है। यहाँ पर आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको वहां रहना है तो सरकार आपको गाड़ी के गाड़ी समेत आपको वहां की सरकार लाखों रुपये देगी। तो आइए जानते है उन देशों के बारे में। 

स्विट्जरलैंड
आपने स्विट्जरलैंड के बारे में तो सुना ही होगा। इसे दुनिया स्वर्ग भी कहा जाता है। लेकिन यहां एक छोटा सा गांव है Albinen। इस गांव में बसने के लिए वहां की सरकार की तरफ से पैसे दिए जाते हैं। अगर 45 साल से कम उम्र के लोग वहां जाकर बसते हैं, तो उन्हें करीब 20 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं कपल्स को सरकार 40 लाख रुपये देती है। इसके अलावा अगर आपके बच्चे भी हैं, तो उन्हें भी वहां की सरकार 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से देती है। हालांकि, एक शर्त है और वो यह है कि पैसे लेने के बाद आप उस जगह को 10 साल तक नहीं छोड़ सकते हैं। 

इटली 
इसी तरह आपने यूरोप के ही एक देश इटली के बारे में सुना होगा। यहां पर एक जगह है Presicce, जहां रहने के लिए वहां की सरकार लोगों को 25 लाख रुपये तक देती ह। अब ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि यहां के ज्यादातर लोग बूढ़े हैं और यहां की आबादी बढ़ भी नहीं रही है। 

आइलैंड 
आपने शायद ग्रीक आईलैंड का नाम भी पहले सुना हो, जहां के Antikythera जगह पर अगर कोई बसना चाहता है, तो यहां की सरकार उस इंसान को अगले 3 सालों तक हर महीने 50 हजार रुपये देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में इस आईलैंड पर केवल 50 लोग ही रहते हैं। also read : 
शॉवर लेने के दौरान भूलकर भी न करे टॉयलेट करनी गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे ?