Holi 2023 : होली खेलने के पहले और बाद में इस तरह से करे बालों की देखभाल, नहीं तो बाल होंगे डैमेज और ड्राई

जल्द ही होली का त्यौहार आने वाला है। रंगो का यह त्यौहार आपकी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लेकर के आता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर कर जीवन को रंगो से भरे रहने की कामना करते है। जहां रंगो से भरे हुए चेहरे आपको दिखने में काफी अच्छे नजर आते है। तो यह रंग आपकी स्कीन और बालों को पूरी तरह से डैमेज कर देते है। रंगो की वजह से हम आपने बालों का पूरी तरह से ख्याल नहीं रख पाते है तो वह ड्राई और डैमेज होने लगते है। ऐसे में अपने बालों की देखभाल के लिए आप ये टिप्स अपना सकते है।
बालों को कैसे डैमेज करता है रंग
दरअसल जब रंग बालों पर पड़ता है तो यह स्कैल्प पर भी जाता है।क्योंकि हमारे बाल कई परतों से बने होते हैं, ऐसे में रंग हमारी इन परतों पर जम जाता है। धोने के बाद भी पूरी तरीके से यह नहीं निकलते जिस वजह से हमारे बाल ड्राई और बेजान नजर आते हैं।
बालों में लगाए ऑयल
होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल की मालिश अवश्य कर लेवे इससे आपको बालों को मॉइश्चराइजर मिलेगा और ये बालों पर एक परत बना जिससे रंग सीधे आपके बालों को डैमेज नहीं कर सकेंगे और बालों को कुछ हद तक सुरक्षा मिलेगी।
बालों को अच्छे बांध लेवे
होली खेलने के दौरान इस बात का ध्यान रखे कि तेल लगाने के बाद आप बालों को अच्छी तरह से बांध लें, खुले बालों में होली खेलने से बचे। ऐसा करने से आपके ऊपरी बाल ही रंगों के संपर्क में आएंगे और आपके बाल कम मात्रा में डैमेज होंगे।
बालों को अच्छे से धोए
इस बात का ख्याल रखे होली खेलने के बाद में आपको बालों को अच्छे से धोना है। इसके लिए पानी से जितना हो सके रंग निकाल ले उसके बाद में 1 से 2 बार शेम्पू से बालों को अच्छे से धोए। और बालों को जब तक धोए तब की रंग अच्छे से निकाल जाए। एक बात जो आपको ध्यान रखनी है कि रंग खेलने के बाद बालों को धुलकर फिर से उनमें तेल लगा लें। इस तरह से आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं। also read : Coffee powder : ये है भारत मे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कॉफी पाउडर