चेहरे से लेकर के बालों पर चढ़ गया है होली का रंग, तो इन आसान टिप्स की मदद से तुरंत पाए निजात

रंग और गुलाल के साथ में होली का त्यौहार बढ़े धूम धाम के साथ में मनाया जाता है। लेकिन यह त्यौहार मस्ती के साथ में कई सारी परेशानियां लेकर के आता है। इस त्यौहार पर आपके बाल और स्कीन पूरी तरह से डैमेज हो सकते है। ऐसे में आपको अपने बालों की पूरी तरह से देखभाल करनी चाहिए है। होली खेलने के बाद में आपके मन में कई तरह की सवाल उठते है। ऐसे में जानिए इनका समाधान कैसे करे।
होली पर कपड़ों पर पक्का रंग चढ़ गया है, क्या करूं?
नेल पेंट रिमूवर
रूई में नेल पेंट रिमूवर लेकर उसे दाग वाली जगह पर रगड़ें। इसके बाद कपड़े को धो दें।
कॉर्न स्टार्च
कॉर्न स्टार्च में दूध को मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। इसे दाग वाले कपड़े पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को ब्रश से रगड़कर साफ कर दें।
नींबू का रस
रंग लगे कपड़ों को नींबू के रस में कुछ देर भिगोकर रख दें। इसके बाद आधा कप नींबू का रस कपड़ों पर लगाकर साबुन से धो लें।
दही
रंग लगे कपड़े को दही में कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद दाग को रगड़कर धो दें।
बेकिंग सोडा
हल्के रंग के कपड़ों से रंग निकालने के लिए ब्लीच के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टूथपेस्ट
रंग लगे कपड़े पर दाग वाली जगह बिना जेल वाला टूथपेस्ट लगा दें। टूथपेस्ट सूखने के बाद कपडे़ को साबुन से धो दें।
अल्कोहल
कपड़े में जिस जगह रंग लगा है वहां अल्कोहल की एक-दो बूंद डालकर रगड़कर धो लें। इसके बाद डिटर्जेंट से कपड़ा धो लें।
बालों पर चढ़ गया है रंग, तो इस तरह से उतारे
इसके लिए तिल का तेल गर्म करके उसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिला लें। इसे बालों पर लेप की तरह लगा लें। आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें। इसके बाद नींबू को आधा कप गुलाब जल में मिला लें और इससे बालों को धो लें।
घर पर बने हेयर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लगभग एक लीटर पानी में रातभर भिगोकर रखें। अगले दिन पानी के आधा रह जाने तक हल्की आंच पर पकाएं। इसे छान लें और ठंडा होने पर इससे बालों को धोएं।
चेहरे पर चढ़ा रंग उतर नहीं रहा है
खीरे के रस में गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर इससे चेहरे को धोएं। इससे रंग निकल जाएगा और त्वचा में निखार आ जाएगा।
मूली के रस में दूध और बेसन मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे के अलावा शरीर के दूसरे अंगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेसन में नींबू और दूध मिलाकर लगाने से चेहरे से कलर निकल जाएगा।
दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। इसमें मुलतानी मिट्टी और बादाम का तेल भी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगाएं।
अगर चेहरे पर दाने हैं और रंग जम गया है तो संतरे के छिलके, मसूर की दाल और बादाम को पीसकर दूध में मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
होली पर किसी ने केमिकल वाला रंग मुंह पर मल दिया।
होली खेलने से कम से कम 15 मिनट पहले चेहरे की बर्फ से मसाज करें। इससे स्किन के पोर यानी रोमछिद्र कम खुलते हैं। इस वजह से केमिकल वाले रंग स्किन के अंदर नहीं जा पाएंगे।
स्किन और बालों पर नारियल या बादाम का तेल और होठों पर लिप बाम जरूर लगा लें।also read :नवरात्रि के 9 दिनों तक इन 3 राशियों के जातकों को करनी चाहिए स्कंद माता की पूजा, मिलेगा जबरदस्त फायदा
मेरी नई गाड़ी पर किसी ने रंग डाल दिया। उस पर का रंग कैसे छुड़ाऊं?
कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। इससे कार के पेंट को नुकसान हो सकता है।
कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें। यह स्मूद होता है और इससे कार के पेंट को नुकसान नहीं होगा। होली का रंग हटाने के लिए कार वॉश शैंपू थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें।
कार पर जहां होली का रंग लगा हो, वहां बहुत ज्यादा जोर लगाकर या तेज प्रेशर डालकर न रगड़ें। धीरे-धीरे और हल्के प्रेशर से उस जगह को रब करें। ऐसा करने से कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी कार का पेंट सेफ रहेगा।
कार वॉश करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें। इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग फोम का इस्तेमाल करें और उसी से कार को रब करें। इससे कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे।