कैसे होममेड उबटन तैयार करके आराम से गहरे से गहरा रंग त्‍वचा से निकाल सकते है -

 
.

होली के त्यौहार पर आप खुद को रंग लगने से तो नहीं बचा सकती हैं और बचाना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह त्यौहार साल भर के इंतजार के बाद आता है। मगर एक दिन का त्यौहार आपकी त्‍वचा को प्रभावित करके चला जाता है। 

शहद, आटे और बेसन का उबटन 

सामग्री 

1 बड़ा चम्‍मच आटा ,1 बड़ा चम्मच बेसन ,1 बड़ा चम्‍मच शहद ,1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

एक बाउल में आटा, बेसन, शहद और गुलाब जल आदि लें और चेहरे पर लगाएं। चेहरे को थोड़ा स्क्रब करें और फिर 20 मिनट के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर उसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस उबटन को रिमूव करने के बाद आपको चेहरे को डीप मॉइश्चराइज भी करना चाहिए।  बेसन  अगर आपकी स्किन को सूट नहीं करता है, तो आप चावल का आटा भी उबटन में मिक्‍स कर सकती हैं।

आटे और मुल्तानी मिट्टी का उबटन 

सामग्री 

1 बड़ा चम्‍मच आटा ,1 बड़ा चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी ,1 बड़ा चम्‍मच दूध ,1 बड़ा चम्मच गुलाब जल 

विधि 

एक बाउल में आटा, मुल्तानी मिट्टी, दूध और गुलाब जल आदि को अच्छी तरह से मिक्‍स करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाते वक्त आपको उसे थोड़ा सा स्क्रब भी करना है। इसके बाद आप 15 से 20 मिनट तक उसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। आप चाहें तो इस उबटन को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता आप हाथों से रिमूव कर सकती हैं और फिर आप चेहरे को पानी से वॉश करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मुल्तानी मिट्टी की जगह आपको चंदन मिक्‍स कर लेना चाहिए। 

आटे और ओट्स का उबटन 

सामग्री 

1 बड़ा चम्‍मच आटा 
1 बड़ा चम्‍मच रोल्ड ओट्स 
1 बड़ा चम्मच दही 
1 चुटकी हल्दी 

विधि 

एक बाउल में आटा, ओट्स, दही और हल्दी आदि को अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करें। इसके बाद आप 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को वॉश कर लें।  ओट्स के स्थान पर आप कॉफी पाउडर भी इस उबटन में मिक्‍स कर सकती हैं।