होली पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट की आ रही है समस्या तो ऐसे निकालें हल

होली पर घर जाने के लिए छुट्टी मिलते ही एक टेंशन यह रहती है कि कन्फर्म टिकट कैसे बुक करे। तत्काल का ऑप्शन मिलते है लेकिन आपके जैसे काफी सारे लोग भी इसे यूज कर रहे होंगे। फेस्टिव सीजन में टिकट की मारा-मारी की वजह से अक्सर वेबसाइट हैंग हो जाती है, तो कभी नेट और सर्वर की प्रॉब्लम हो जाती है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए कन्फर्म टिकट को आसानी से बुक करने का तरीका बताने जा रहे है। तो आइए जानते है।
आपको बता दे, फेस्टिव सीजन पर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, जिनसे भी आप घर जा सकते हैं। अब सबसे पहले समझतें हैं कि ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करने से पहले हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। इन टिप्स कि मदद से आप घर के लिए टिकट बुक कर सकते है।
इधर-उधर की फर्जी वेबसाइट से नहीं IRCTC से टिकट बुक करें।
इंटरनेट कनेक्शन ठीक चल रहा है या नहीं, नेटवर्क इश्यू तो नहीं ये भी चेक कर लें।
क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट करने वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें। जैसे- UPI या Paytm
जितनी टिकट की बुकिंग कर रहे हैं, उसके लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए
फेस्टिवल सीज़न में तत्काल टिकट बुक करने में कब परेशानी आती है।
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते समय पैसेंजर की डिटेल भरने में इतना ज्यादा समय लग जाता है कि पूरा कोटा ही बुक हो जाता है और इसके बाद में टिकट नहीं मिल पाती है। अगर आप अपनी डिटेल जुडी भर भी लेते है तो पेमेंट में परेशानी आने लगती है। कार्ड कि डिटेल दाल देने के बाद में नेटवर्किंग में प्रॉब्लम आती है। फिर क्या नजर हटी, दुर्घटना घटी। यहां पर दुर्घटना का मतलब है तत्काल का पूरा कोटा ही भर जाना।अब ऑफलाइन तत्काल टिकट के लिए आपको अपना ऑफिस और बाकी सारा काम छोड़कर रेलवे काउंटर की एक लंबी लाइन में जल्दी से जल्दी लगना होगा। अगर इस लाइन में पीछे ही लगे रह गए तो टिकट नहीं मिल पाएगी।
तत्काल टिकट बुक करने के क्या नियम हैं
तत्काल AC टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है।
नॉन AC की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।
IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं।
डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
1 आईडी और आईपी एड्रेस से 2 टिकट ही बुक हो सकती हैं।
बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते।
ऑनलाइन टिकट बुक करने का आसान तरीका
सबसे पहले irctc.co.in वेबसाइट या ऐप में जाकर अकाउंट क्रिएट करें।इसके लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूरी है। होम पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।‘प्लान माई जर्नी’ पेज पर क्लिक करें।तारीख और ट्रेन का सिलेक्शन करें।टिकट की कैटेगरी चुनकर सबमिट करें।ट्रेन की लिस्ट सामने आने के बाद तत्काल का कोटा सिलेक्ट करें।ट्रेन और उसका क्लास सिलेक्ट करें।आपको पता चल जाएगा कि सीट खाली है या नहीं।सीट मिलने पर Book Now पर क्लिक करें अपना नाम, उम्र, लिंग और बर्थ टाइप करें। अपना मोबाइल नंबर और वैरिफिकेशन कोड डालें। Next बटन पर क्लिक करें। आप कैसे पेमेंट करना चाहते हैं उसका चुनाव करें।पेमेंट करने के बाद आपका ई-टिकट आ जाएगा।
Trainman App
इस ऐप की खास बात ये है कि अगर आपकी ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होती है तो आपको 1 रुपए में फ्लाइट की टिकट ऑफर की जाएगी। इसमें दोनों ही कंडीशन में फायदा पैसेंजर का ही है।
कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका
कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Trainman ऐप इंस्टॉल करें।अब ऐप से ट्रेन टिकट बुक करें, जहां की आपको यात्रा करनी है। लेकिन इसमें एक कंडीशन होगी, कि पैसेंजर को इस ट्रिप के साथ अलग से एक रुपए का ट्रिप एश्योरेंस प्लान लेना होगा।अगर आपकी ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होती है, तो आपको 1 रुपए वाली फ्लाइट टिकट ऑफर की जाएगी।लेकिन अगर ट्रेन की बुक टिकट कंफर्म हो जाती है, तो आपके 1 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
Note : इसमें पैसेंजर को फ़्लैट वाला विकल्प उन्ही जगहों पर मिलेगा जहां पर एयरपोर्ट है। also read : Fruits Name : भारत में उगाए जाने वाले 5 तरह के फलो के बारे में कम ही लोगो को होती है जानकरी, शरीर के लिए होते है बेहद फायदेमंद
क्या तत्काल में एसी और नॉन एसी के लिए अलग-अलग टाइमिंग होती है?
हां, तत्काल एसी टिकट बुक करने के लिए बुकिंग 10 बजे शुरू होती है और नॉन एसी टिकट के लिए बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। लेकिन ध्यान रखें कि सफर शुरू होने से एक दिन पहले ही तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं।
किन कंडीशन में ट्रेन टिकट पर मिलता है रिफंड?
ट्रेन का तत्काल टिकट बुक कराने पर 100% रिफंड नहीं मिलता है। लेकिन कुछ स्पेशल परिस्थितियों में 100% रिफंड भी मिलता है।ट्रेन के लेट हो जाने पर। अगर ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट हो जाए, तो पैसेंजर 100% रिफंड के लिए क्लेम कर सकता है।ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया हो। मतलब कि ट्रेन आपके बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन पर न जाकर, किसी और दूसरे रूट से जा रही हो। तो आप 100% रिटर्न पाने के हकदार हैं। रेलवे ने जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है उसमें तत्काल कोटे के कोच को नहीं जोड़ा है तो आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।अगर पैसेंजर बुकिंग कोटे से लोअर कोच में सफर करता है तो तत्काल फीस के साथ लोअर कोच के टिकट के किराए की बची हुई रकम रेलवे रिफंड करता है।