बारिश के मौसम में बढ़ गयी है ऊमस, तो AC का Dry Mode करे ऑन, नहीं रहेगी सिलिन और गर्मी की समस्या

 
zxz

मानसून में बारिश होने की वजह से तेज गर्मी से तो रहत मिल जाती है लेकिन इस मौसम में ऊमस बढ़ जाती है। ऐसे में यदि सीलिंग फैन चल्या जाए तब भी उमस से निजात नहीं मिल पाता है ऐसे में लोग AC ऑन कर लेते है लेकिन AC में जल्द ही ठंड लगने लगती है। इसकी वजह से लोग AC भी ऑफ़ कर देते है। ये प्रोसेस चलता रहता है। कुछ घरों में AC तो लगी रहती है लेकिन लोगो को AC मिलने वाले फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। 

 Dry Mode
आपको बता दे, AC में Dry Mode मिलते है इस मोड को कंपनियां खासतौर पर ह्यूमिड सीजन के लिए ही इस्तेमाल करती है ये Mode Automatically compressor for short duration को ऑन और ऑफ करके आप अपने रूम की Humidity को कम कर सकते है। इस मोड में फैन धीरे धीरे चलता रहता है। ये मोड एसी को कमरे के अंदर सीमित तरीके से ठंडी हवा आने की अनुमति देता है। क्योंकि, ये कमरे की हवा को ड्राई करने का काम करता है न कि तापमान को कम करने का काम करता है। 

कब करे Dry Mode का उपयोग 
बता दे, इस मोड का इस्तेमाल आमतौर पर तब किया जाता है जब बारिश होकर बंद हो गयी है और उमस बढ़ गयी है क्योकि, इससे कमरे का तापमान एकदम से कम नहीं होता है और ह्यूमिडिटी को दूर किया जा सकता है। also read : 
यदि आपके आस-पास के पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रही है ये सुविधाएँ, तो मालिक के खिलाफ हो सकती है कार्यवाही