यदि नहीं बढ़ रही बालों की ग्रोथ, तो घर पर आसानी से तैयार करे ये तेल, मिलेगा गजब का फायदा

बालों से जुड़ी हुई अक्सर कोई न कोई समस्या होती रहती है कभी बाल ज्यादा झड़ने लगते है तो कभी बाल रूखे हो जाते है तो कभी इनमे गदंगी जमा हो जाती है और बालो में रुसी और बिल्ड आप जैसी समस्या आने लगती है। इससे बाल जरूरत से ज्यादा पतले जो जाते है और बालों पर कुछ भी लगाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हेयर ग्रोथ के बारे में बताने जा रहे है जो पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसे लगाना भी काफी आसान होता है। इंस्टाग्राम पर ब्यूटी का डोज नामक इस अकाउंट पर बालों को बढ़ाने के लिए ऐसा नुस्खा दिया गया है जो हेयर ग्रोथ में आपकी भी मदद करता है।
बाल बढ़ाने के लिए घर पर बना तेल
बालों को बढ़ाने वाले तेल की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो में जिस तेल को बनाने की सलाह दी जा रही है उसे आप भी घर पर आसानी से बना सकती हैं। इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, सरसों का तेल , एलोवेरा, आंवला, कलौंजी, प्याज, मेथी दाना और करी पत्ते लेने हैं।
ऐसे बनाएं
सबसे पहले आंच पर बर्तन चढ़ाएं और उसमें बराबर मात्रा में नारियल का तेल और सरसों का तेल लेना है।
इसके बाद एलोवेरा को बारीक काटकर तकरीबन आधा कप भरकर इस तेल में डाल लें।
अब कटा आंवला, प्याज और करी पत्ते आधा कप लेकर इस तेल में मिला लें।
तेल में 2 चम्मच भरकर मेथी दाना और कलौंजी डालें।
इस तेल को 15 मिनट उबालें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें।
तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर कटोरी में निकाल लें।
also read : फ्रीज़ पर लगे दाग को चुटकियो में साफ करने के लिए फॉलो करे ये आसान घरेलू टिप्स, दूर होंगे दाग-धब्बे