बरसात के मौसम में पैरों की हालत हो गयी खराब तो ऐसे करे DIY पेडीक्योर, जाने स्टेप

बदलते हुई लाइफस्टाइल के कारण स्कीन की देखभाल न होने की वजह से पैर काले, मैले और खुरदरे हो जाते है। ऐसे में बाकि स्कीन अलग ही नजर आने लगती है। लेकिन आप घर में मौजूद सामान के साथ प्रोफेशनल पेडीक्योर कर सकते है। इसके लिए कुछ सामान की जरूरत होगी। इसके लिए आपको नेल क्लिपर, कॉटन पैड, नेल पॉलिश रिमूवर, क्यूटिकल क्रीम, एक नेल फाइलर, एक अच्छा फुट स्क्रब और मॉइस्चराइजर चाहिए। तो आइए जानते है पेडिक्योर करने की स्टेप के बारे में जानते है।
घर पर ऐसे करे पैडीक्योर
सबसे पहले आप एक छोटी बाल्टी में गरम पानी भर लें। इसके बाद उसमें नींबू का रस, बेकिंग सोडा, नमक और बॉडी स्क्रब मिला लीजिए। अब आप 15 मिनट के लिए पैर इसमें डुबोकर रख लीजिए। इसके बाद पैर बाल्टी से निकालकर साफ पानी से धोकर उसे सुखा लीजिए फिर बॉडी लोशन अप्लाई कर लीजिए।
ये तरीका भी आजमाएं
पेडिक्योर के लिए सबसे पहले आप एक टब में गुनगुना पानी कर लीजिए, फिर उसमें बेकिंग सोडा, लेमन जूस, दूध और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां मिला लीजिए। अगर आपने नेल पेंट लगाया है तो उसे रिमूव करके अपने पंजों को पानी में 10 मिनट के लिए डुबोकर रखिए। इसके बाद रेजर से उंगलियों के बालों को साफ कर लीजिए और डेड स्किन को भी हटा लीजिए।
अब आप एक कटोरी में टैन रिमूवल पैक बना लीजिए। इसके लिए आप बेकिंग सोडा, टमाटर का जूस और लेमन जूस मिलाकर पैरों पर लगा लीजिए। 5 मिनट तक पैक को लगाकर रखिए, इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए।
इसके बाद में पैरों की स्क्रबिंग के लिए पैक बनाए। इसके लिए आपको कॉफी, लेमन जूस, चीनी और दही की जरूरत है। अब इन तीन चीजों को पैरों पर 10 मिनट के लिए लगाकर अच्छे से स्क्रब करे। अब पैरों को फिर से साफ पानी में डालकर अच्छे से साफ करे। और सूखे कपडे से पोछे। इसके बाद पैरों पर मॉइश्चराइजर क्रीम अप्लाई करे। अब आपका पेडिक्योर कंप्लीट है। also read : जानिए, ये आसान और मजेदार डिश बनाने की आसान रेसिपी के बारे में