क्या AC से निकले पानी से धो लिए जाए बाल तो जानिए क्या होगा, सुनी-सुनाई बातों यकीन करने के बजाय करे ये काम

जुलाई से लेकर के सितम्बर तक पसीने से तरबतर वाली गर्मी का अहसास हो जाता है उमस वाले इस मौसम में इंसान के शरीर से तो पसीना टपकता ही है इसके साथ ही एयर कंडीशन से भी खूब पानी बहता है। इंसान के पसीने को तो एसी में बैठकर सुखाया जा सकता है। परंतु एसी से जो पानी निकलता है, उसका इस्तेमाल कैसे किया जाए। एक रात में 30-40 लीटर पानी को फेक तो नहीं सकते है कुछ लोग इस पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों के लिए करते है। वहीं कुछ लोग इस पानी का इस्तेमाल पोछा लगाने के लिए करते है। ऐसा भी माना जाता है कि एसी से निकले हुए पानी से बाल धोए जा सकते है या फिर नहाया जा सकता है। क्या ऐसा करना सही होता है ? आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है तो आइए जानते है।
आपको ये बता दें कि एसी से निकलने वाला पानी काफी शुद्ध होता है। यदि आपका ठीक से काम करने वाला एयर कंडीशनर कमरे में मौजूद नमी को खींच लेता है। कमरे की नमी कॉइल से कंडेन्सेट पैन में गिरती है और वहां से एसी के ड्रेन पाइप से पानी का रूप लेकर बाहर आती है।
क्या पीया जा सकता है पानी?
एसी से निकला हुआ पानी पीने के लिए सेफ भी होता है, क्योकि यह पुरु तरह से फ़िल्टर हो चुका है परन्तु यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इस पानी में कोई मिनरल्स शेष नहीं होता है। ऐसे में यदि इसे पिया जाए तो इस पानी जाए तो इस पानी का स्वाद भी पानी कि तरह ही होगा।
यदि किसी जगह पर ड्रिंकिंग वाटर की बेहद कमी है, या पानी का दूसरा कोई स्रोत नहीं है तो इस पानी को एक शर्त के साथ पीया जा सकता है। ध्यान दे, इसे एक अच्छे वाटर प्योरिफायर के माध्यम से फिल्टर किया गया हो। परंतु आमतौर पर ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस पानी में फंगस हो सकती है या फिर ड्रेनेज पाइप में चिपके माइक्रोबेस भी शामिल हो सकते हैं। कमरे में मौजूद कुछ तत्वों को AC भी बाहर खींचता है, जो पानी के माध्यम से बाहर निकलते हैं। ऐसे में एक बात तो साफ है कि इसे सीधे तौर पर पीया नहीं जा सकता.है। यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
बाल धोने और नहाने में कितना सुरक्षित?
क्या एसी के पानी से बाल धोना सही होता है या नहीं। तो आपको बता दे, ऐसा किया जाना बिल्कुल भी सही नहीं होता है। क्योकि इस पानी में फंगी और माइक्रोबेस हो सकते है जो आपकी स्कीन और बालों को नुकसान पहुंचाते है। ऐसे कुछ मामले देखे गए जिनमे महिलाओं ने इस पानी बाल धोने में एसी वाटर का यूज किया और इससे अधिक बहुत अधिक मात्रा में हेरफॉल होने लगा।
कहां करें इस पानी का इस्तेमाल?
अभी तक आप समझ ही गए होंगे कि कहां-कहां एसी वाटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप अपने घर में मौजूद पौधों को पानी देने में इसका यूज कर सकते हैं। यदि आपके घर में पौधे नहीं हैं तो फिर आप इससे घर में पोछा लगाने या साफ सफाई में इस्तेमाल करें। इस पानी को पीना, इससे बाल धोना या फिर नहाना काफी नुकसानदायी हो सकता है। also read : सड़क पर चलते-फिरते कब मूर्त बन गयी यह महिला, पता तक नहीं चला, Video देखकर यूजर्स रह गए हैरान