आप भी है चेहरे पर Open Pores की समस्या से जान लीजिए, तो यहाँ जानिए घरेलू उपाय, चुटकियो में होंगे साफ़

ओपन पोर्स कहे या फिर स्कीन पर दिखने वाले बड़े बड़े गड्ढे एक ऐसी समस्या होती है जिसकी वजह से काफी लोग परेशान रहते है ये गड्ढे स्कीन की सतह पर दिखने लगते है और इससे स्कीन का टेक्सचर खुरदुरा होने लगता है यह ऑयल ग्लैंड्स स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए ज्यादा ऑयल रिलीज करने के कारण होती है जिससे छोटे छोटे पोर्स खींचकर पढ़ने लगते है। ओपन पोर्स देखने में काफी खराब लगते है जिसके कारण ज्यादातर लोग इनसे मुक्ति पाने की कोशिश करते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिससे ओपन पोर्स की समस्या से निजात मिलता है।
ओपन पोर्स से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय
हल्दी
हल्दी में मौजूद औषधीय गुण स्कीन की समस्या को दूर करने में हेल्प करते है हेल्दी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी ओपन पोर्स के अंदर पनप रहे बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते है इसके साथ ही यह सूजन को कम करते है। इसके यूज के लिए एक चम्मच हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लेवे इसके बाद में चेहरे को धो लीजिए। इस फेसपैक का इस्तेमाल आप सफ्ताह में दो से तीन बार कर सकती है।
खीरे और नींबू का रस
ओपन पोर्स की समस्या से निजात पाने के लिए खीरे का रस काफी लाभकारी होता है इससे न केवल ओपन पोर्स टाइट होते है बल्कि इससे स्कीन भी जंवा होती है ओपन पोर्स की समस्या के दो चम्मच खीरे का रस निकाल लेवे और इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए। इसके बाद में 15 से 20 मिनट चेहरा धो लेवे।
पपीता
ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए पपीता भी बेहद लाभकारी होता है पपीते में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स पोर्स को साफ करने वाले गुण मौजूद होते है इसके लिए पपीता का पीसकर पेस्ट बना लीजिए और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ देवे। इसके बाद में सफ्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करे। also read : जान लीजिए, बढ़े हुए यूरिक एसिड को नेचुरली कम करने का आसान तरीका, कुछ ही दिनों में मैनेज होगा यूरिक एसिड