बारिश के कीड़ों से हो गए है परेशान, तो बस करे ये 5 घरेलू उपाय, आस-पास भी नहीं दिखेंगे कीड़े

 
sas

बारिश के मौसम में कीड़ों की समस्या बढ़ती जा रही है। इस मौसम में आप यदि चाय समोसे का आनंद लेना चाहते है तो आपको पहले कीड़ों से निपटना होगा। यह कीड़े आपकी अलमारी में घुस सकते है और आपके पसंदीदा कपड़ों को खराब कर सकते है, अब जब आप रसोई में खाना बना रहे हो तो भोजन बनाने में की सामग्री में गिर जाते है। ऐसे में आज हम आपको यहाँ इन कीड़ों से निजात दिलाने के लिए आसान ट्रिक बताने जा रहे है जिसे आप आज ही फॉलो कर सकते है। 

बरसाती कीड़े भगाने के घरेलू उपाय
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर जहां भी रसोई में कीड़े हों वहां स्प्रे कर दीजिए। इसके अलावा आप रुई की गोली को पेपरमिंट ऑयल में भी भिगोकर उस जगह पर रख सकते हैं जहां से कीड़े सबसे ज्यादा आते हैं। इसकी गंध चींटियों, मकड़ियों और मच्छरों को दूर भगाने में मददगार होती हैं। 

कीड़ों को दूर रखने के लिए आप तुलसी पत्तियों को पानी में उबालकर छानकर एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करके किचन में स्प्रे कर दीजिए। आप चाहें तो तुलसी का छोटा सा पौधा गमले में लगाकर किचन में रख सकती हैं इससे भी कीड़े मकौड़े दूर रहेंगे।
 
आटे, चावल और अन्य अनाज जैसे सूखे सामान के डिब्बे या पैकेट में कुछ तेज पत्ते रखें, इसकी गंध बहुत तेज होती है जिससे कीड़े दूर भागते हैं। एक छोटे कटोरे या गिलास में एप्पल साइडर सिरका और साबुन का पानी भर लीजिए सिरके की गंध मक्खियों और फल मक्खियों को अट्रैक्ट करती हैं इससे वो नीचे जमीन पर जैसे बैठती हैं वो चिपक जाती हैं जिससे वो उड़ नहीं पाती हैं। यह भले ही अजीब लगे, लेकिन चींटियां खीरे के स्वाद से नफरत करती हैं। कुछ टुकड़े वहां रखें जहां आपको चींटियां दिखें निश्चित ही आपके घर से दूर चली जाएंगी। 

क्या आप जानते हैं कि चींटियां चॉक लाइन को पार नहीं करती हैं? इसलिए, इन्हें रोकने के लिए दरवाज़ों/खिड़कियों के पास या जहां से कीड़े अंदर आते हैं, गहरी रेखा खींच दीजिए. यह लाइन उन्हें कुछ थोड़ी देर के घर में घुसने से रोक सकती है | also read : टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच आउट ऑफ स्टॉक हुई टमाटर की प्यूरी, फ्रोजन सब्जियों की बढ़ी डिमांड