दांतों में सड़न, पीलापन, मुंह से बदबू से परेशान तो जान लीजिए इस घरेलू नुस्खे के बारे में बुढ़ापे में मजबूत रहेंगे दांत

 
sds

यदि आपके दांतो में सड़न, पीलापन और मुंह की बदबू से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे सारी परेशानियां दूर हो जाती है। आज हम आपको किचन में मौजूद सामग्री से लड्डू बनाने के के तरीके के बारे में बता रहे है जिसे हर रोज खाने से आपके दांत मजबूत होते है इसके साथ ही गले के इंफेक्शन से भी राहत मिलती है तो आइए जानते है लड्डू बनाने के सामग्री के बारे में जानते है।

सामग्री- एक जावित्री, एक जायफल , मरुआ के फूल और तुलसी के सूखे पत्ते और गुड़.

बनाने कि विधि
इन सभी चीजों को पीसकर गुड़ में मिलकर के गोल-गोल गोलियां बना ले। इसके बाद में आपको इन सभी लोइयों को एक बंद कंटेनर में रखना है अब आप इस गोली को दिन में 2 से 3 बार खा सकते है ऐसा एक महीने तक करते रहे जिससे आपके दांतो और मसूड़ों से जुड़ी हुई समस्या से निजात मिल जाएगा। 

अन्य घरेलू उपाय 
एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गलाला करें, फिर कुल्ला करके थूक दें। एक दिन में 2 से 3 बार ऐसा करते हैं तो आपको दांत के दर्द से राहत मिल जाएगी। 
हाइड्रोजन पैरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में एक गिलास में मिला लीजिए फिर इस मिश्रण से कुल्ला करिए। ध्यान रखें इस पानी को निगलना नहीं है। इससे आपको मुंह और दांतो से जुड़ी हुई हर एक परेशानी से निजात मिलेगा। 
यदि आप दांत की दर्द की वजह से चेहरा सूज गया है तो फिर आप आइसपैक से सिंकाई करिए. इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। 

also read : जल्दबाजी में सब्जी में हो जाए एक्स्ट्रा ऑयल, तो ट्राई करे ये जरूरी हैक्स, ग्रेवी से अलग हो जाएगा ऑयल