सब्जी काटते समय हाथ में लग गया है कट, तो लापरवाही करने के बजाय करे ये काम, चुटकियों में मिलेगा आराम

महिलाओं को किचन में काम करते हुए चाहिए कितना ही समय हो चुका हो लेकिन सब्जी काटते समय हाथ में चाकू का काट लगाना और रोटी सेंकने के दौरान हाथ का जलना आम बात होती है। हालाँकि हम इन छोटे -छोटे घावों पर ज्यादा धयान नहीं देते है जो कुछ दिन में बड़े घाव का रूप ले लेते है ऐसे में आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे है जिन्हें चोट पर लगा लेने से आपकी चोट तुरंत ठीक हो जाती है।
कटे और जले पर लगाएं किचन की ये चीजें
यदि आपका हाथ या अन्य किसी जगह पर लिक्विड चीज गिरने से जल गए है, जैसे- चाय, कॉफी, पानी, दाल, सब्जी से तो, फिर आप उस पर तुरंत बर्फ रगड़ लीजिए। इससे आपको राहत मिलेगी। इससे आपको फफोले भी नहीं पड़ेंगे।
इसके साथ ही यदि शरीर के किसी भी पार्ट पर कोई गर्म चीज गिर गयी है और आपको जलन हो रही है तो आप उस जगह पर पेस्ट लगा सकते है ये पेस्ट कम जलने पर होता है ज्यादा जलने पर आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है।
घाव की जलन और दर्द को कम करने में घी और शहद का पेस्ट काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप घाव को साफ पानी से धोकर सुखा लीजिए और उसके बाद घी लगा लीजिए। आपको बता दे, घी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में मदद करते है।
इसके साथ ही आप जले हुए भाग पर एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते है इससे जख्म जल्द ही ठीक हो जाता है। कच्चे आलू का रस भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप आलू की एक स्लाइस काटकर उसे जले हुए भाग पर रगड़ सकते है।
यदि स्किन पर कहीं भी जले का निशान पड़ गया है तो नारियल तेल से अप्लाई कर सकती हैं। अगर उस जगह पर हर रोज लगाएंगी तो वह निशान जल्द ही साफ होने लगता है।also read : जली हुई कढ़ाई को नए जैसे चमकाने के काम में आएंगी ये आसान ट्रिक, ऐसे करे इस्तेमाल