छुट्टियों में जाना चाहते है घूमने तो यहाँ मिल रहे है, सस्ते में फ्लाइट्स टिकट और होटल, करे चैक

यदि आप सस्ता होटल सर्च कर रहे है तो आपको टॉप में फ़िल्टर से 'Hotels' सेलेक्ट करना होगा अगर आपने सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन एड या सेलेक्ट कर लिया है
 
zcz

यदि आप भी दिनभर के काम के लोड के बाद में कुछ दिनों के लिए छुट्टियों पर जाने के बारे में सोच रहे है और ऐसे में आपको सस्ते फ्लाइट टिकट और सस्ते होटल की जरूरत है तो Google Flights आपके लिए ट्रैवल सर्च गाइड का काम करता है। इसमें आपको ऐसे कई टूल्स मिल जाते है जिनसे आप सस्ती फ्लाइट, होटल्स और रेंट पर लेने के लिए कार या बाइक ले सकते है। आपको बता दे,गूगल फ्लाइट की एक ट्रिक या सीक्रेट आप कह सकते हैं, जिसके जरिए सस्ती फ्लाइच और होटल आसानी से ढूंढ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ट्रैवल टाइम और डेस्टिनेशन में फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है तो आइए जान लेते है यह फीचर्स किस तरह से काम करता है। 

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल फ्लाइट्स पर जाना है और अपना डिपार्चर सिटी या एयरपोर्ट को एंटर करने है अगर आप चाहे तो डेस्टिनेशन और डेट को भी एंटर कर सकते है इसके साथ ही आप पॉपुलर डेस्टिनेशन लिस्ट पर क्लिक कर डेस्टिनेशन सर्च भी कर सकते हैं। इसके बाद में टिकट का टाइप सेलेक्ट करना है और यहाँ वन-वे, राउंड ट्रिप या मल्टी-सिटी हो सकता है. आप स्टॉप्स, एयरलाइंस या टाइम पर क्लिक कर अपने रिजल्ट को फिल्टर भी कर सकते है। 

यहाँ पर यदि आपकी डेट फ्लेक्सिबल न हो तो अपनी फ्लाइट डेट्स सेलेक्ट करने के लिए कैलेंडर दिए गया है इस पर सेलेक्ट करना है और  फ्लाइट की कीमतें करीब 24 घंटे में एक बार अपडेट होती हैं। अब एक्सप्लोर बटन पर क्लिक करें। यहां नंबर ऑफ ऑप्शन के साथ एक मैप दिखाई देगा। यहां आपको नेशनल और इंटरनेशनल दोनों के लिए एक डेस्टिनेशन की रेंज के लिए फ्लाइट की सबसे कम कीमतें दिखाई देंगी। यहां साइड में आपको कुछ पॉपुलर डेस्टिनेशन भी नजर आएगी। 

यदि आप सस्ता होटल सर्च कर रहे है तो आपको टॉप में फ़िल्टर से 'Hotels' सेलेक्ट करना होगा अगर आपने सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन एड या सेलेक्ट कर लिया है तब आपके ये फीचर बेहद काम में आने वाला है और Explore टैब में क्लिक करने पर आपको होटल की लिस्ट दिख जाएगी। आप अपनी सर्च को स्टार रेटिंग, प्राइस और रिव्यू के जरिए और भी फिल्टर कर सकते हैं। 

इन सब के बावजूद आपको कुछ ऐसी बातें है जिनका खास तौर से ध्यान रखने की जरूरत है आपको एक अनुमानित कीमत बताता है और आपको एक ट्रैवल वेबसाइट की लिस्ट पर लेकर जाता है। जहां से आप अपनी फ्लाइट या होटल बुक कर सकते हैं। आप यहां आकर ट्रांजैक्शन पूरा कर सकते हैं।