एसी को रखना है सालों तक नए जैसा, तो देखिए ये आसान स्टेप

सर्दियों का सीज़न शुरू होने में बस कम ही समय रह गया है इस दौरान AC का काम भी ख्रत्म हो जाता है यदि विंटर से पहले कई लोग अपने अपने कमरों में लगे AC की सर्विस करवा रहे है या फिर उन्हें कवर कर पैक कर देने की सोच रहे है, तो बता दे, एसी के बाहरी हिस्से यानी कंडेंसिंग यूनिट को कवर करना जरूरी नहीं होता है कुछ लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होती है। वह जाने अनजाने में एसी को कवर करना ठीक समझते है। यदि आप भी इस बात को लेकर के कंफ्यूज है तो आज हम आपका कन्फ्युन दूर करने जा रहे है तो आइए जानते है इसके बारे में जान लेते है।
क्या विंटर में एसी को कवर करना होता सही ?
बता दे, कभी भी एयरकंडीशनर को पैक करने के लिए पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कंडेंसर यूनिट में फंगस, जंग लगने की संभावना अधिक रहती है। किसी ऐसी चीज से एसी और कंडेंसर यूनिट को ढककर रखें जिससे हवा पास होती रहे। अगर खुले दीवार पर एसी मशीन लगी है तो बेहतर होगा कि आप उसके ऊपर प्लाई का कवर बना दें। ऐसा करने से पानी या बर्फ से इसे प्रोटेक्शन मिलता रहता है।
यूनिट को फ्लोर के बजाय स्लैब पर रखें
वहीं एसी यूनिट को किसी स्लैब पर रखें, ना कि उसे फ्लोर पर रखें। यदि इसके अंदर पानी गया तो पानी आसानी से ड्रेनेज हो सकता है। इसके साथ ही एसी को पैक कराने से पहले और इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। ऐसा करने से इसके अंदर की गंदगी साफ हो जाएगी और जंग लगने का डर भी नहीं रहेगा।