यदि आपका AC नहीं कर रहा है कमरे को कूल तो हो सकते है ये 5 कारण, मैकेनिक को बुलाने से पहले एक बार करे चैक

जिन लोगों के घरों में AC है उन्होंने अक्सर महसूस किया होगा कि AC सही से काम करने के बाद भी कमरे को कूल नहीं कर रह होता है ये दिक्कत नए या पुराने किसी भी AC में हो सकती है यह दिक्कत कई कारणों से आती है वहीं नए AC में यह गलत मोड कि वजह से होता है। ऐसे में आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसे कारण बता रहे है जिनसे आपको AC की कूलिंग पर प्रभाव पड़ता है।
AC का गलत मोड
यदि आपने हाल ही में नया AC लगाया है और सर्विसिंग के बाद भी कूलिंग में दिक्कत आ रही है तो सबसे पहले इसके मोड को चैक कर लेना चाहिए क्योकि कई बार AC की कूलिंग की जगह फैन मोड में सेट नहीं हो पाता है इससे इसकी कूलिंग पर असर देखने को मिलता है।
बंद एयर फिल्टर
कई बार ऐसा होता है कि आप लम्बे समय के बाद में AC को चालू करते है इससे एयर फिल्टर धूल और गंदगी जमा हो जाती है ऐसे में एक कि कूलिंग में दिक्कत आती है इस समय आपको एयर फ़िल्टर की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। इसके लिए आप किसी प्रोफेशनल को भी बुला सकते है।
आउटडोर यूनिट का गंदा होना
आउटडोर यूनिट इनडोर यूनिट के जरिए गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करता है। फिर ठंडी हवा इनडोर यूनिट के जरिए ठंडी हवा को कमरे में ट्रांसफर किया जाता है। वहीं यदि AC का आउटडोर यूनिट ही गंदा हो जाए तो इसके परफॉर्म करने में दिक्कत होती है। ऐसे में आपको गीले कपड़े की मदद से साफ करते रहना चाहिए। इसके साथ ही पहले आपको पावर सप्लाई रोकना होगा।
मोटर का खराब होना
यदि आपकी AC से खराब हो जाती है या ठीक से काम नहीं कर पाती है तो इसका असर कूलिंग पर देखने को मिलता है वहीं यदि फैन स्पिन न कर रहा है तो आपको ब्रांड को कॉल करना होगा या किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए।
रेफ्रिजरेंट लेवल का कम होना
रेफ्रिजरेंट एक केमिकल है जो इनडोर एयर से हीट को अब्जॉर्ब करता है और ये एसी का सबसे मुख्य पार्ट होता है। ऐसे में अगर रेफ्रिजरेंट का लेवल कम हो तो इसका असर एसी की कूलिंग पर भी पड़ता है। अगर आपको बबलिंग या फुसफुसाहट की शोर आए या आउटडोर यूनिट पर आइस का बिल्ड-अप दिख रहा है तो रेफ्रिजरेंट लेवल में कमी आ सकती है। ऐसे में आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी की जरूरत है। also read : बाल धोने के 15 मिनट पहले लगा लीजिए यह चीज, दूर होगी हेयरफॉल की समस्या, जड़ से मजबूत होंगे बाल